गुरुवार, 25 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Weather updates
Written By
Last Modified: रविवार, 24 जनवरी 2021 (13:04 IST)

Weather Alert : दिल्ली में घना कोहरा छाया, न्यूनतम तापमान 8.8 डिग्री सेल्सियस

Weather Alert : दिल्ली में घना कोहरा छाया, न्यूनतम तापमान 8.8 डिग्री सेल्सियस - Weather updates
नई दिल्ली। दिल्ली में रविवार को घने कोहरे की चादर छाई रही और दृश्यता कम होकर 100 मीटर हो जाने से यातायात प्रभावित रहा। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने यह जानकारी दी। घने कोहरे की वजह से सफदरजंग में दृश्यता घटकर 200 मीटर और पालम में 100 मीटर रह गई।

आईएमडी के अनुसार दृश्यता 0 से 50 मीटर होने पर बेहद घना कोहरा, दृश्यता 51 से 200 मीटर के बीच होने पर घना कोहरा, दृश्यता 201 से 500 मीटर होने पर मध्यम कोहरा और दृश्यता 501 से 1000 मीटर होने पर हल्का कोहरा होता है।

आईएमडी ने कहा कि दिल्ली में अगले चार दिन मामूली से लेकर घना कोहरा छाए रहने का पूर्वानुमान है। हालांकि आईएमडी के एक अधिकारी ने कहा कि पुरवाई हवाओं और बादल छाए रहने की वजह से दिल्ली का न्यूनतम तापमान सामान्य से एक डिग्री सेल्सियस बढ़कर 8.8 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया है।

अधिकारी ने कहा कि मंगलवार तक तापमान चार डिग्री सेल्सियस तक गिरने का अनुमान है क्योंकि हिमाच्छादित पश्चिमी हिमालय से मैदानी इलाकों की ओर बर्फीली हवाएं चलनी शुरू हो गई हैं।(भाषा)
ये भी पढ़ें
बर्नी सैंडर्स को लेकर केरला टूर‍िज्‍म ने किया मजेदार ट्वीट, सोशल मीडि‍या में छा गए सैंडर्स