गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Weather changed in Delhi-NCR before G20 Summit
Written By
Last Updated :नई दिल्ली , शनिवार, 9 सितम्बर 2023 (09:04 IST)

Weather Updates: G20 Summit से पहले दिल्ली-NCR में मौसम बदला, 18 राज्यों में वर्षा की उम्मीद

Weather Updates: G20 Summit से पहले दिल्ली-NCR में मौसम बदला, 18 राज्यों में वर्षा की उम्मीद - Weather changed in Delhi-NCR before G20 Summit
Weather Updates: जी-20 शिखर सम्मेलन (G20 Summit) के शुरू होने से पहले दिल्ली-NCR के कई इलाकों में आज शनिवार सुबह हल्की बारिश (Rainfall) हुई है जिससे गर्मी से थोड़ी राहत मिलने के साथ ही मौसम सुहाना हो गया। आईएमडी ने देश के 18 राज्यों में वर्षा की उम्मीद जताई है।
 
भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के मुताबिक दिल्ली में आज शनिवार को अधिकतम तापमान (Maximum Temperature) 37 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है। आईएमडी के मुताबिक आज आमतौर पर दिल्ली-NCR के इलाके में आसमान में बादल छाए रहेंगे और हल्की बारिश होगी। आईएमडी के मुताबिक मानसून (Monsoon) एक बार फिर से थोड़ा सक्रिय दिखाई दे रहा है और आज देश के 18 राज्यों में बारिश होने की उम्मीद है।
 
दिल्ली में बारिश : दिल्ली में जी20 शिखर सम्मेलन से एक दिन पहले शुक्रवार को छिटपुट वर्षा हुई तथा अधिकतम तापमान 36.4 डिग्री सेल्सियस रहा, जो इस सीजन के औसत तापमान से 3 डिग्री अधिक है। शहर में आज न्यूनतम तापमान 26.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो औसत से 1 डिग्री अधिक है।
 
राष्ट्रीय राजधानी की सफदरजंग वेधशाला ने सुबह 8.30 से शाम 5.30 बजे तक छिटपुट वर्षा दर्ज की। आईएमडी के मुताबिक राष्ट्रीय राजधानी में आर्द्रता स्तर 49 और 76 प्रतिशत के बीच रहा। लोधी रोड और आयानगर वेधशालाओं ने भी हल्की वर्षा दर्ज की।
 
मौसम कार्यालय के अनुसार दिल्ली में शनिवार की शाम या रात में आसमान में बादल छाए रहने और हल्की बारिश होने की संभावना है। शहर में न्यूनतम और अधिकतम तापमान क्रमश: 27 और 37 डिग्री के आसपास रहने की संभावना है। रविवार को भी यहां हल्की वर्षा होने का अनुमान है। शनिवार और रविवार को शहर में जी20 शिखर सम्मेलन का आयोजन हो रहा है।
 
मध्यप्रदेश में मूसलधार बारिश के पूर्वानुमान के मद्देनजर 'ऑरेंज अलर्ट' जारी: भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने मध्यप्रदेश के 4 जिलों में शुक्रवार से अगले 24 घंटों के दौरान मूसलधार बारिश के पूर्वानुमान के मद्देनजर 'ऑरेंज अलर्ट' जारी किया है जबकि 20 अन्य जिलों में इस अवधि के दौरान मध्यम से भारी बारिश की संभावना जताते हुए 'यलो अलर्ट' जारी किया है।
 
पिछले 3 दिन से मध्यप्रदेश के विभिन्न इलाकों में रुक-रुककर बारिश हो रही है। पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश के भोपाल, इंदौर, नर्मदापुरम्, उज्जैन, ग्वालियर, जबलपुर, शहडोल एवं सागर संभागों के जिलों में अधिकांश स्थानों पर रीवा संभाग के जिलों में अनेक स्थानों पर तथा चंबल संभाग के जिलों में कहीं-कहीं पर वर्षा दर्ज की गई।
 
आईएमडी ने प्रदेश के 4 जिलों खरगोन, बड़वानी, इंदौर एवं देवास में अगले 24 घंटों में (शुक्रवार सुबह 8.30 बजे से शनिवार सुबह 8.30 बजे तक) कहीं-कहीं पर मूसलधार बारिश (115.6 मिलीमीटर से 160 मिलीमीटर तक) की संभावना जताते हुए 'ऑरेंज अलर्ट' जारी किया है।
 
इसके अलावा आईएमडी ने इस दौरान राज्य के 20 जिलों विदिशा, सीहोर, रायसेन, भोपाल, बुरहानपुर, खंडवा, आलीराजपुर, झाबुआ, धार, रतलाम, उज्जैन, गुना, दतिया, डिंडोरी, कटनी, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, सागर, टीकमगढ़ एवं निवाड़ी में कहीं-कहीं पर मध्यम से भारी वर्षा (50 से 80 मिलीमीटर तक) की संभावना के मद्देनजर 'येलो अलर्ट' जारी किया है। आईएमडी के अनुसार इस दौरान नीमच एवं मुरैना को छोड़कर पूरे प्रदेश में गरज चमक/बारंबार वज्रपात की घटनाएं हो सकती हैं।
 
मौसम विज्ञान केंद्र भोपाल के निदेशक आर बालासुब्रमण्यम ने बताया कि मध्यप्रदेश में 5 सितंबर से बारिश हो रही है। राज्य के अधिकांश हिस्सों में शुक्रवार को रुक-रुककर बारिश हुई और अगले 2 दिनों तक ऐसा ही मौसम रहने का अनुमान है।
 
मौसम विभाग के मुताबिक पिछले 24 घंटे में (गुरुवार सुबह 8.30 बजे से शुक्रवार सुबह 8.30 बजे तक) मध्यप्रदेश के भीकनगांव में 10 सेंटमीटर वर्षा दर्ज की गई जबकि पुष्पराज एवं उज्जैन में 9-9 सेंटीमीटर, देवास, खालवा एवं मालथौन में 8-8 सेंटीमीटर और कटनी, बैतूल, आमला एवं महेश्वर में 7-7 सेंटीमीटर बारिश दर्ज की गई।
 
आईएमडी ने आज 9 सितंबर को उत्तराखंड, पूर्वी उत्तरप्रदेश, मध्यप्रदेश, उप-हिमालई पश्चिम बंगाल, सिक्किम, बिहार, असम, मेघालय, नगालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, कोंकण, गोवा, मध्य महाराष्ट्र, गुजरात, तमिलनाडु, पुडुचेरी, कराईकल, केरल और माहे में अलग-अलग जगहों पर भारी बारिश (Heavy Rainfall) होने की संभावना जताई है।
 
आईएमडी के मुताबिक केरल, माहे और लक्षद्वीप में अलग-अलग जगहों पर बिजली गिरने और तेज हवाओं (गति 30-40 किमी प्रति घंटे) के साथ तूफान आने की भी संभावना है जबकि उत्तराखंड, उत्तरप्रदेश, पूर्वी राजस्थान, मध्यप्रदेश, विदर्भ, छत्तीसगढ़, पश्चिम बंगाल, सिक्किम, बिहार, असम, मेघालय, कोंकण, गोवा, मध्य महाराष्ट्र, मराठवाड़ा, गुजरात, तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल में अलग-अलग जगहों पर बिजली गिरने की संभावना है।
 
मानसून ट्रफ जैसलमेर, कोटा, रायसेन, जमशेदपुर, दीघा और फिर पूर्व-दक्षिण-पूर्व की ओर बंगाल की पूर्वोत्तर खाड़ी से गुजर रही है। दक्षिण आंतरिक ओडिशा और आसपास के क्षेत्रों पर चक्रवाती परिसंचरण अब दक्षिण मध्यप्रदेश और आसपास के क्षेत्रों पर बना हुआ है, जो औसत समुद्र तल से 7.6 किमी ऊपर तक फैला हुआ है और ऊंचाई के साथ दक्षिण की ओर झुका हुआ है। एक ताजा पश्चिमी विक्षोभ को पश्चिमी हवाओं में एक ट्रफ के रूप में देखा जाता है जिसकी धुरी समुद्र तल से 5.8 किमी ऊपर है।
 
अगले 24 घंटों के दौरान मौसम की संभावित गतिविधि : स्काईमेट के अनुसार अगले 24 घंटों के दौरान उत्तरी कोंकण और गोवा और दक्षिण-पश्चिम मध्यप्रदेश के कुछ हिस्सों में मध्यम से भारी बारिश हो सकती है। छत्तीसगढ़, उत्तरप्रदेश, विदर्भ, मध्यप्रदेश, बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल, ओडिशा के कुछ हिस्सों, पूर्वी गुजरात और तमिलनाडु में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश संभव है।
 
सिक्किम, पूर्वोत्तर भारत, दक्षिण आंतरिक कर्नाटक, केरल, उत्तरप्रदेश के पश्चिमी हिस्सों, लक्षद्वीप और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में हल्की से मध्यम बारिश संभव है। तमिलनाडु के आंतरिक और आंतरिक भागों में हल्की बारिश संभव है। रायलसीमा और दिल्ली और एनसीआर में 1 या 2 स्थानों पर हल्की बारिश संभव है।
 
Edited by: Ravindra Gupta