• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Weather Alert Delhi Heavy Rain
Written By
Last Modified: सोमवार, 13 सितम्बर 2021 (07:53 IST)

Weather Alert : दिल्ली सहित 4 दिनों में इन राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी, ओडिशा और छत्तीसगढ़ के‍ लिए रेड-कलर कोडेड अलर्ट जारी

Weather Alert : दिल्ली सहित 4 दिनों में इन राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी, ओडिशा और छत्तीसगढ़ के‍ लिए रेड-कलर कोडेड अलर्ट जारी - Weather Alert  Delhi Heavy Rain
नई दिल्ली। दिल्ली एनसीआर समेत देश के कई हिस्सों में बारिश की संभावना बनी हुई है। कई इलाकों में झमाझम बारिश के कारण आम जन-जीवन को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। भारी बारिश के कारण जहां इलाकों में जलभराव की स्थिति बनी हुई है। जलजमाव के लिए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पुरानी सरकारों को जिम्मेदार बताया है।
 
दिल्ली एनसीआर के अलावा आज पंजाब, हरियाणा, और उत्तर प्रदेश में भी बारिश हो सकती है. वहीं पहाड़ी राज्य उत्तराखंड, ओडिशा के कुछ क्षेत्रो, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, राजस्थान और गुजरात के पूर्वी इलाके और अंडमान निकोबार द्वीप समूह में आज बारिश देखने को मिल सकती है।
 
आईएमडी ने 13 सितंबर के लिए ओडिशा और छत्तीसगढ़ के वास्ते रेड-कलर कोडेड अलर्ट भी जारी किया है। इसमें आगाह किया गया है कि इन राज्यों में भारी बरसात हो सकती है। आईएमडी ने कहा कि एक कम दबाव का क्षेत्र उत्तर-पश्चिम और उससे सटे पश्चिम-मध्य बंगाल की खाड़ी के ऊपर स्थित है। 
 
इसके पश्चिम-उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ने और अगले 12 घंटे में उत्तर-पश्चिम बंगाल की खाड़ी और उत्तरी ओडिशा-पश्चिम बंगाल के तटों के आसपास के क्षेत्रों में एक अवदाब में केंद्रित होने की बहुत संभावना है। उसने कहा कि इसके 2-3 दिनों के दौरान उत्तर ओडिशा और उत्तरी छत्तीसगढ़ में पश्चिम-उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ने की संभावना है।
मौसम विभाग के मुताबिक अगले 4 दिनों के दौरान देश भर में भारी वर्षा देखने को मिल सकती है। मौसम विभाग ने अगले 4 दिनों के दौरान तटीय कर्नाटक के इलाकों में भारी वर्षा की संभावना है। 13 को तटीय आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में और 15 सितंबर तक केरल में भी बारिश की संभावना जताई है।
 
भारतीय मौसम विभाग के अनुसार अगले चार दिनों के दौरान मध्य महाराष्ट्र, कोंकण और गोवा, मध्यप्रदेश, विदर्भ क्षेत्र, गुजरात, पूर्वी राजस्थान, छत्तीसगढ़ और ओडिशा में भारी बारिश की संभावना है। सोमवार और मंगलवार को ओडिशा, गुजरात और मध्य महाराष्ट्र और कोंकण के अलावा गोवा में अलग-अलग जगहों पर भारी बारिश की आशंका है।
ये भी पढ़ें
Live : देश में कोरोना संक्रमण के 27,254 नए मामले, पिछले 24 घंटों में 219 मरीजों ने गंवाई जान, केरल में हालात डरावने