गुरुवार, 28 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. War of words between Scindia-Priyanka, Priyanka said- height is less
Written By
Last Updated : गुरुवार, 16 नवंबर 2023 (11:31 IST)

सिंधिया-प्रियंका में जुबानी जंग, प्रियंका ने कहा- हाइट कम है लेकिन... सिंधिया ने दिया जवाब

सिंधिया-प्रियंका में जुबानी जंग, प्रियंका ने कहा- हाइट कम है लेकिन... सिंधिया ने दिया जवाब - War of words between Scindia-Priyanka, Priyanka said- height is less
Priyanka Gandhi Vadra: कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी और केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया के बीच जुबानी जंग चल रही है। दोनों ने एक दूसरे को क्या नहीं बताया है। दरअसल, मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव के चलते ये बयानबाजी हो रही है। प्रियंका ने सिंधिया पर एक रैली में जब तंज कसा।

प्रियंका ने कहा कि हाइट कम है लेकिन अहंकार वाह भई वाह है। उन्होंने आगे कहा कि बीजेपी के सभी नेता थोड़े अजीब हैं। सबसे पहले हमारे सिंधिया हैं। मैंने उनके साथ उत्तर प्रदेश में काम किया है। असल में उनकी हाइट थोड़ी छोटी है, मगर अहंकार तो वाह भई वाह है। प्रियंका ने कहा कि उनके पास जाने वाले हर कार्यकर्ता का यही कहना रहा है कि हमें उन्हें महाराज कहना पड़ता है और अगर हम ऐसा नहीं कहते हैं, तो हमारे मुद्दे को नहीं सुलझाया जाता है।
प्रियंका के बयान के बाद केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने भी प्रियंका पर पलटवार किया है। सिंधिया ने पलटवार करते हुए कहा कि उन्हें अहंकार पर शिक्षा देने से पहले खुद शीशे में जाकर अपना चेहरा देखना चाहिए। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर उन्होंने लिखा, 'प्रियंका गांधी पार्ट-टाइम नेत्री हैं तो इन दो परंपराओं के फर्क को समझने की उनमें क्षमता हो, इसकी आशा मैं नहीं करता - किस परिवार के सपूतों ने अफगानों से लेकर मुगलों और अंग्रेजों तक से भारत माता की रक्षा हेतु अपनी जान की कुर्बानी दी थी'

उन्होंने आगे कहा, 'किसने चीन से भारत की रक्षा करना तो दूर, उन्हें भारतीय जमीन ही भेंट के रूप में दे दी थी? किस परिवार की दूसरी पीढ़ी ने सत्ता के लोभ में इमरजेंसी लगाई थी? और आज भी किस परिवार की वर्तमान पीढ़ी स्वयं विदेशी मंचों पर जाकर देश को बदनाम कर रही है? काबिलियत को कद से तोलने वाले अहंकार का पाठ पढ़ाने से पहले, कृपया स्वयं आईने में झांक लें'

बता दें कि ज्योतिरादित्य सिंधिया ने 2020 में बीजेपी का दामन थाम लिया था। सिंधिया को लेकर कहा जाता है कि उनकी राज्य की मुख्यमंत्री बनने की इच्छा रही है। जब 2018 में कांग्रेस को जीत मिली, तो राहुल गांधी ने उन्हें पीछे हटकर सीएम पद कमलनाथ को देने की बात कही। ऐसा ही हुआ और कमलनाथ मुख्यमंत्री बने। मगर दो साल सरकार चलने के बाद सिंधिया 20 विधायकों संग बीजेपी में शामिल हो गए। इस वजह से कांग्रेस की सरकार गिर गई। जिसके बाद से कांग्रेस सिंधिया से नाराज रहती है।
Edited by navin rangiyal
ये भी पढ़ें
चोरी हुईं 2 मूर्तियों की लंदन से होगी स्वदेश वापसी, जयशंकर ने की कार्यक्रम की अध्यक्षता