उरी हमले की जांच में भारत का सहयोग करे पाकिस्तान: अमेरिकी सीनेटर
उरी आतंकी हमले के तार पाकिस्तान से जुड़े होने के शुरुआती संकेतों पर चिंता जाहिर करते हुए अमेरिका के दो प्रभावशाली सीनेटरों ने गुरुवार को इस्लामाबाद से अपील की है कि वह इस हमले के साजिशकर्ताओं को न्याय के कटघरे में लाने के लिए भारत के साथ पूरा सहयोग करे।
डेमोक्रेट जॉन कॉर्नेन और रिपब्लिकन मार्क वार्नर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लिखे एक पत्र में कहा, 'हम इन शुरुआती संकेतों को लेकर बेहद चिंतित हैं कि इस हमले के साजिशकर्ता पाकिस्तानी थे और हमले के तार पाकिस्तान से जुड़े थे। यदि यह सच है तो यह पाकिस्तान के आतंकी समूहों द्वारा भारत में अंजाम दिए गए घातक हमलों की श्रृंखला में एक नई कड़ी भर होगा।'
इन सीनेटरों ने पाकिस्तान से भी अपील की कि वह जम्मू और कश्मीर के उरी स्थित सैन्य अड्डे पर किए गए हमले के साजिशकर्ताओं को न्याय के कटघरे में लाने के लिए भारत के साथ पूर्ण सहयोग करे। इस हमले में 18 सैनिक शहीद हो गए थे।
दोनों सीनेटरों ने 29 सितंबर को लिखे पत्र में कहा, 'हम पाकिस्तान की सरकार से अपील करते हैं कि वह इस जांच में पूरी तरह और पारदर्शी तरीके से सहयोग करे और अपने देश के उन लोगों को सजा दे, जो इस भयावह कृत्य में संलिप्त हों।' इस पत्र की एक प्रति पीटीआई भाषा ने भी देखी है।
क्रोनेन और वार्नर सीनेट इंडिया कॉकस के सह-अध्यक्ष हैं। यह अमेरिकी सीनेट में किसी देश विशेष पर आधारित एकमात्र कॉकस है। (भाषा)