गुरुवार, 25 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Unseasonal rain expected in many states including Punjab and Haryana
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 24 मार्च 2023 (08:36 IST)

Weather Update: पंजाब और हरियाणा सहित कई राज्यों में बेमौसमी बरसात का अंदेशा, IMD ने जारी किया अलर्ट

Weather Update: पंजाब और हरियाणा सहित कई राज्यों में बेमौसमी बरसात का अंदेशा, IMD ने जारी किया अलर्ट - Unseasonal rain expected in many states including Punjab and Haryana
नई दिल्ली। आज 24 मार्च को हिमाचल प्रदेश, जम्मू संभाग और पंजाब में भारी बारिश होने का अंदेशा है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने पंजाब और हरियाणा में बिजली, ओलों, तेज हवा और गरज के साथ बारिश होने की आशंका जताई है। आईएमडी ने देश के कई जिलों और पूर्वोत्तर राज्यों के लिए येलो वॉच जारी किया है।
 
आईएमडी के अनुसार आज पश्चिमी उत्तरप्रदेश, उत्तरी राजस्थान, जम्मू और कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, मध्यप्रदेश, उपहिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम, मध्य महाराष्ट्र, मराठवाड़ा, गुजरात, तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल, केरल, माहे, तटीय आंध्रप्रदेश और यमन में बिजली, ओलों और तेज हवा (30-40 किमी प्रति घंटे) के साथ बारिश हो सकती है।
 
आईएमडी के मुताबिक आज पूर्वोत्तर और आसपास के उत्तर पश्चिमी अरब सागर में तेज हवा (45-55 किमी। प्रति घंटे की रफ्तार से 65 किमी। प्रति घंटे की रफ्तार से) चलने की बहुत संभावना है। मछुआरों को सलाह दी जाती है कि वे इन इलाकों में न जाएं।
 
आईएमडी ने तूफानी मौसम को देखते हुए राजस्थान के कई जिलों में येलो अलर्ट और कश्मीर, पंजाब, हिमाचल प्रदेश, गुजरात, बिहार और पूर्वोत्तर के राज्यों के लिए येलो वॉच जारी किया है। मौसम विभाग के मुताबिक एक पश्चिमी विक्षोभ ईरान और उसके पड़ोस के ऊपर देखा जा रहा है। अगले 2 दिनों के दौरान इसके पूर्व की ओर उत्तर भारत की ओर बढ़ने की संभावना है।
 
आईएमडी के मुताबिक एक चक्रवाती परिसंचरण दक्षिण-पश्चिम राजस्थान और उसके पड़ोस में मौजूद है। जबकि निचले क्षोभमंडल के स्तरों में रायलसीमा से दक्षिण झारखंड तक एक ट्रफ रेखा चल रही है। जिसके कारण उत्तर पश्चिम भारत में बारिश होने की संभावना है।
 
24 मार्च को जम्मू संभाग, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, पश्चिम उत्तरप्रदेश, उत्तरी राजस्थान और 25 मार्च को उत्तराखंड में कुछ जगहों पर ओले गिरने की संभावना है। आईएमडी के मुताबिक 25 और 26 मार्च को मध्यप्रदेश, विदर्भ और छत्तीसगढ़ में बारिश और आंधी और ओले गिरने का एक नया दौर शुरू होने की संभावना है। 24 मार्च से तेलंगाना, केरल और माहे और आंतरिक कर्नाटक में बारिश और गरज के साथ बारिश होने की संभावना है।
 
आज के मौसम की संभावित गतिविधि : स्काईमेट के अनुसार 24 और 25 मार्च को पंजाब, हरियाणा, दिल्ली और पश्चिम उत्तरप्रदेश में बारिश और गरज के साथ ओलावृष्टि संभव है। 24 से 26 मार्च के बीच दक्षिण छत्तीसगढ़, विदर्भ, मराठवाड़ा, तेलंगाना, आंध्रप्रदेश, तमिलनाडु और केरल के कुछ हिस्सों में एक या दो मध्यम बारिश हो सकती है।
 
पूर्वी असम और अरुणाचल प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश के साथ एक या दो स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है। सिक्किम और अरुणाचल प्रदेश में हल्की बर्फबारी हो सकती है। बाकी पूर्वोत्तर भारत में हल्की से मध्यम बारिश संभव है।
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
फारूक अब्दुल्ला बोले- राम सिर्फ हिंदुओं के नहीं, सभी के भगवान