रविवार, 1 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Uddhav attacks BJP on Ram Mandir
Written By
Last Modified: पुणे , रविवार, 15 जुलाई 2018 (07:32 IST)

उद्धव का भाजपा से सवाल, नोटबंदी तत्काल हुई, राममंदिर क्यों नहीं

उद्धव का भाजपा से सवाल, नोटबंदी तत्काल हुई, राममंदिर क्यों नहीं - Uddhav attacks BJP on Ram Mandir
पुणे। शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने सवाल किया कि केंद्र की भाजपा नीत सरकार अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए उस तरह से तत्काल निर्णय क्यों नहीं करती जिस तरह से उसने नोटबंदी के मामले में किया था। 
 
ठाकरे ने पार्टी नेताओं की एक बैठक के बाद कहा, 'वे (भाजपा) चुनाव से पहले राम मंदिर निर्माण , समान नागरिक संहिता और जम्मू कश्मीर में धारा 370 हटाने की बात करते हैं लेकिन किस चुनाव में 2019 या 2050, वे यह नहीं बताते।'
 
ठाकरे ने कहा कि आपने (भाजपा सरकार) जिस तरह से नोटबंदी का तत्काल निर्णय किया, आप राम मंदिर निर्माण का भी तत्काल निर्णय कर सकते हैं क्योंकि आपके पास बहुमत है। उन्होंने कहा कि अभी तक भाजपा का एजेंडा विकास था लेकिन अब उसका स्थान राम मंदिर मुद्दे ने ले लिया है। 

उल्लेखनीय है कि अमित शाह ने शुक्रवार को पार्टी नेताओं के साथ बैठक में कहा कि चुनाव से पहले अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए कदम उठा लिए जाएंगे। भाजपा राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य पी. शेखरजी ने मीडिया को ब्रीफ करते हुए बताया कि यह मीटिंग भाजपा के तेलंगाना राज्य के कार्यालय में हुई थी। हालांकि बाद में इसका खंडन भी आ गया।
 
उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि महाराष्ट्र सरकार की ओर से गत वर्ष घोषित ऋण माफी का लाभ किसानों तक नहीं पहुंचा।  
ये भी पढ़ें
पीएम मोदी देर रात वाराणसी भ्रमण पर निकले, विश्वनाथ मंदिर में की पूजा