गुरुवार, 9 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Truck Operator Strike, Truck Strike, Lok Sabha
Written By
Last Modified: गुरुवार, 26 जुलाई 2018 (16:29 IST)

लोकसभा में उठा ट्रक परिचालकों की हड़ताल का मुद्दा, सरकार से हस्तक्षेप की मांग

लोकसभा में उठा ट्रक परिचालकों की हड़ताल का मुद्दा, सरकार से हस्तक्षेप की मांग - Truck Operator Strike, Truck Strike, Lok Sabha
नई दिल्ली। लोकसभा में गुरुवार को अन्नाद्रमुक के पीआर सुंदरम और माकपा के मोहम्मद सलीम ने ट्रक परिचालकों की देशव्यापी हड़ताल का मुद्दा उठाया और इसके कारण आवश्यक वस्तुओं की कीमतों एवं उपलब्धता पर पड़ने वाले प्रभावों के मद्देनजर सरकार से हस्तक्षेप की मांग की।


शून्यकाल के दौरान इस विषय को उठाते हुए अन्नाद्रमुक के पीआर सुंदरम ने कहा कि इस हड़ताल के कारण तमिलनाडु में आम लोग काफी प्रभावित हुए हैं। 300 करोड़ रुपए से अधिक का सामान पड़ा हुआ है तथा इसके कारण आवश्यक वस्तुओं खासकर सब्जियों की कीमतें बढ़ रही हैं। मैं सरकार से आग्रह करता हूं कि ट्रक परिचालकों की हड़ताल समाप्त करने की दिशा में पहल की जाए।

माकपा के मोहम्मद सलीम ने कहा कि पूरे देश में ट्रक परिचालकों के हड़ताल का प्रभाव दिख रहा है और सरकार को इस पर प्रतिक्रिया देनी चाहिए। उल्लेखनीय है कि ऑल इंडिया मोटर ट्रांसपोर्ट कांग्रेस ने 20 जुलाई से अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू की है और 93 लाख ट्रक चालकों के समर्थन का दावा किया है। (भाषा)
ये भी पढ़ें
एच-1बी वीजा की संख्या बढ़ी लेकिन चिंता बरकरार : सुषमा