फर्जी वैक्सीन लगवाने के बाद TMC सांसद मिमी चक्रवर्ती की तबीयत बिगड़ी
पश्चिम बंगाल के कोलकाता में फर्जी वैक्सीनेशन का शिकार हुई टीएमसी सांसद और बांग्ला फिल्म एक्ट्रेस मिमी चक्रवर्ती की तबीयत बिगड़ गई है। मिमी चक्रवर्ती को आज एक वर्चुअल प्रेस कांफ्रेंस करनी थी, लेकिन उनके ऑफिस की तरफ से जारी बयान में बताया गया है कि फर्जी वैक्सीन लेने के बाद से ही उन्हें लिवर में दर्द की शिकायत है।
फर्जी वैक्सीन लेने के बाद से ही वे बीमार हैं और डॉक्टर्स ने उन्हें आराम करने की सलाह दी है। जानकारी के लिए बता दें कि, शहर के कस्बा इलाके में एक फर्जी वैक्शीनेशन कैंप के दौरान अभिनेत्री और सांसद मिमी चक्रवर्ती को नकली वैक्सीन लगा दी गई थी। हालांकि, इस मामले में अब एसआईटी का गठन हो गया है।
मीडिया से बातचीत के दौरान टीएमसी सासंद ने कहा कि 'मुझसे एक युवक ने संपर्क किया था और उसने कहा था कि वो एक आईएएस अफसर है। उसने मुझसे कहा था कि वो ट्रांसजेंडर्स और दिव्यांग लोगों के लिए खास वैक्सीन नेशन ड्राइव चला रहा है। उसने मुझे इस ड्राइव में उपस्थित होने का आग्रह कहा था।'
अपने सोशल मीडिया अकाउंट से इसको सूचना देने वालीं मिमी चक्रवर्ती ने बताया कि, वैक्सीनेशन कैंप में उपयोग की जा रही वैक्सीन की शीशियों को परीक्षण के लिए प्रयोशाला में भेज दिया गया है और अगके 4-5 दिनों में परिणाम आने की उम्मीद है।
मिमी के मुताबिक, ''मैंने लोगों को वैक्सीन लेने के लिए प्रोत्साहित करने के इरादे से उस कैंप में जाकर कोविशील्ड का वैक्सीन लिया। लेकिन मुझे कभी भी CoWIN की तरफ से कोई संबंधित मैसेज नहीं आया। मैंने कोलकाता पुलिस से शिकायत की और फिर बाद में आरोपी पकड़ा गया। यह युवक एक कार का इस्तेमाल करता था जिसपर उसने फर्जी स्टिकर भी लगा रखा था।''