मंगलवार, 19 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. The man slapped the terrorist who entered the temple
Written By
Last Updated : बुधवार, 9 अगस्त 2023 (10:20 IST)

मंदिर में घुसे आतंकी को शख्स ने जड़ा थप्पड़, जानें क्या है मामला

mock drill
अगर कोई शख्स किसी बंदूकधारी आतंकवादी को थप्पड़ मार दे शायद ऐसा आपने कभी सुना नहीं होगा। लेकिन ऐसा हुआ है। दरअसल, महाराष्ट्र के धुले के एक मंदिर में हाल ही में यही देखने को मिला। यहां उस समय चीख पुकार मच गई जब आंतकवादी हाथ में राइफल लेकर एक मंदिर में घुस आए।
आतंकवादी को देखकर यहां मौजूद लोग सहम गए और बच्चे डरकर चीखने लगे। इसी बीच अपने बच्चों को रोते देख नाराज हुए एक पिता ने आतंकवादी को थप्पड़ जड़ दिया, जिसका वीडियो वायरल हो रहा है। हालांकि, बाद में पता चला कि पुलिस मॉक ड्रिल कर रही थी और मंदिर में घुसा आतंकवादी भी मॉकड्रिल का हिस्सा था।

6 अगस्त को स्वामी नारायण मंदिर में पुलिसवाले आतंकी हमला होने की तैयारी का जायजा लेने के लिए मॉक ड्रिल कर रहे थे, उस समय बड़ी संख्या में परिवारवाले बच्चों के साथ मौजूद थे। डमी आंतकवादी मुंह पर कपड़ा बांधे और हाथ में राइफल लेकर घुस आए। डमी आतंकी को बंदूकों के साथ और एक नागरिक को बंधक बनाए देखने पर मंदिर में चीख-पुकार मचने लगी।

इसी दौरान से बच्चे डर के मारे रोने लगे। इसी दौरान एक बच्चे के पिता को गुस्सा आ गया और नाराज पिता ने हाथ में बंदूक लिए डमी आतंकी को जोरदार थप्पड़ जड़ देता है। इसके बाद हंगामा शुरू हो गया। हंगामा बढ़ता देख मौके पर मौजूद पुलिसवालों ने बीच-बचाव किया। नाराज शख्स को पुलिसवाले समझाकर दूर ले गए। जब आदमी को बताया गया कि यह एक मॉक ड्रिल थी। किसी भी आतंकवादी घटना के समय आम नागरिकों को बचाने लिए अभ्यास किया गया था। इसके बाद उसका गुस्सा शांत हुआ। वहीं मौके पर मौजदू लोगों ने बताया कि पुलिस इस मॉक ड्रिल के कारण सभी लोग बेहद डर गए थे।

मंदिर में पुलिस के अचानक मॉक ड्रिल करने और फिर थप्पड़ मारने की घटना से थोड़ी देर तक मंदिर में अफरा-तफरी मची रही। हालांकि, बाद में सब शांत हो गए थे। बता दें, आतंकी खतरे से निपटने के लिए धुले पुलिस ने स्थानीय प्रशासन के साथ मिलकर शहर के स्वामी नारायण मंदिर की कैंटीन में मॉक ड्रिल की थी। आमतौर पर पुलिस इस तरह से अपनी तैयारियों को परखती है। इस पूरे वाकये का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है।
Edited by navin rangiyal