गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. The doors of Gangotri will be closed on 14th November and the doors of Kedarnath and Yamunotri will be closed on 15th November
Last Updated :देहरादून , सोमवार, 16 अक्टूबर 2023 (20:25 IST)

गंगोत्री के 14 नवंबर और केदारनाथ व यमुनोत्री के कपाट 15 नवंबर को होंगे बंद

गंगोत्री के 14 नवंबर और केदारनाथ व यमुनोत्री के कपाट 15 नवंबर को होंगे बंद - The doors of Gangotri will be closed on 14th November and the doors of Kedarnath and Yamunotri will be closed on 15th November
Gangotri, Kedarnath, Yamunotri Dham : श्री केदारनाथ व यमुनोत्री धाम के कपाट भैयादूज बुधवार 15 नवंबर को शीतकाल के लिए विधि-विधान से बंद हो जाएंगे। श्री केदारनाथ धाम के कपाट बंद होने पर भगवान केदारनाथ की पंचमुखी उत्सव मूर्ति शीतकालीन प्रवास श्री ओंकारेश्वर मंदिर उखीमठ पहुंचेगी, जबकि श्री गंगोत्री धाम के कपाट शीतकाल हेतु 14 नवंबर अन्नकूट के अवसर पर पूर्वाह्न 11.45 बजे बंद हो जाएंगे।

इस बार 14 नवंबर को सुबह दस बजे मां गंगा के मुकुट को उतारा जाएगा। इसके बाद मां गंगा की उत्सव डोली यात्रा शीतकालीन प्रवास स्थल मुखीमठ (मुखवा) के लिए प्रस्थान करेगी। श्री बद्रीनाथ धाम के कपाट बंद होने की तिथि विजय दशमी मंगलवार 24 अक्टूबर को बद्रीनाथ धाम में तय की जाएगी।

बद्रीनाथ धाम में कपाट बंद होने की तिथि तय करने के कार्यक्रम में यात्रा वर्ष 2024 के लिए मंदिर भंडार की जिम्मेदारी के तहत मंदिर समिति द्वारा हक-हकूक धारियों को पगड़ी भेंट की जाएगी।

विजय दशमी को ही द्वितीय केदार मद्महेश्वर के कपाट बंद होने की तिथि श्री ओंकारेश्वर मंदिर उखीमठ में तथा तृतीय केदार तुंगनाथ के कपाट बंद होने की तिथि शीतकालीन गद्दी स्थल मार्कंडेय मंदिर मक्कूमठ में तय होगी।
ये भी पढ़ें
Israel-Hamas war : इसराइल ने गाजा पट्टी में मिलिट्री कमांड सेंटर को किया तबाह, युद्धविराम की खबर को किया खारिज, हिजबुल्लाह को नेतन्याहू की चेतावनी