बुधवार, 18 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Terrorist module operating from PoK busted
Last Updated :श्रीनगर , शनिवार, 27 जनवरी 2024 (21:52 IST)

PoK से ऑपरेट आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़, 5 सहयोगी गिरफ्तार

PoK से ऑपरेट आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़, 5 सहयोगी गिरफ्तार - Terrorist module operating from PoK busted
Terrorist module operating from PoK busted : जम्मू-कश्मीर पुलिस ने कुपवाड़ा जिले में आतंकवादियों से जुड़े 5 लोगों को गिरफ्तार करके पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (PoK) से संचालित एक आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़ कर हथियारों और गोला-बारूद का जखीरा बरामद किया है। हथियारों की तस्करी की साजिश का पता लगाने के लिए मामले की तेजी से जांच की जा रही है।
 
अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी। एक पुलिस अधिकारी ने बताया, कुपवाड़ा पुलिस ने जिले के करनाह इलाके में आतंकवादियों से जुडे पांच लोगों गिरफ्तार करके एक आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया है और हथियारों तथा गोला-बारूद का जखीरा बरामद किया है।
 
पुलिस ने एक विश्वसनीय सूचना पर कार्रवाई करते हुए एक संदिग्ध को गिरफ्तार किया, जो लश्कर-ए-तैयबा के पीओके स्थित दो आकाओं द्वारा इस ओर भेजे गए हथियारों और गोला-बारूद की तस्करी में शामिल था। इन आकाओं की पहचान मंजूर अहमद शेख उर्फ शकूर और काजी मोहम्मद खुशाल के रूप में की गई है। दोनों कुपवाड़ा जिले करनाह के निवासी हैं, जबकि उनके स्थानीय संचालक की पहचान करनाह के ही जहूर अहमद भट के रूप में की गई है।
गिरफ्तार व्यक्ति के पास से एक एके श्रेणी की राइफल, दो पिस्तौल और कुछ गोला-बारूद बरामद किया गया है। अधिकारी ने कहा, इस ओर भेजी गई खेप आतंकवादियों से जुड़े उन सहयोगियों को पहुंचा दी गई, जो जहूर अहमद भट और पीओके स्थित आकाओं के भी संपर्क में थे। आगे के सुरागों के आधार पर चार और लोगों को गिरफ्तार किया गया।
उन्होंने कहा कि गिरफ्तार लोगों की पहचान खुर्शीद अहमद राथेर, मुदस्सिर शफीक, गुलाम सरवर राथेर और काजी फजल इलाही के रूप में की गई है, जो करनाह के ही निवासी हैं। अधिकारी ने कहा कि उनके कब्जे से एके श्रेणी की पांच राइफल, पांच मैगजीन और 16 कारतूस बरामद किए गए। उन्होंने कहा कि हथियारों की तस्करी की साजिश का पता लगाने के लिए मामले की तेजी से जांच की जा रही है। (इनपुट भाषा)
Edited By : Chetan Gour 
ये भी पढ़ें
मेरठ में आत्महत्या के लिए आरोपी ने ताना तमंचा, हाईवोल्टेज ड्रामे के बाद पुलिस ने किया गिरफ्तार