गुरुवार, 5 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Tennis legend Martina Navratilovas response to Amit Shahs praise for PM Modi
Written By
Last Updated : मंगलवार, 12 अक्टूबर 2021 (12:23 IST)

टेनिस स्टार मार्टिना नवरातिलोवा ने PM मोदी और गृह मंत्री शाह पर किया Tweet, सोशल मीडिया पर आया भूचाल

टेनिस स्टार मार्टिना नवरातिलोवा ने PM मोदी और गृह मंत्री शाह पर किया Tweet, सोशल मीडिया पर आया भूचाल - Tennis legend Martina Navratilovas response to Amit Shahs praise for PM Modi
नई दिल्ली। अमेरिका की पूर्व टेनिस स्टार मार्टिना नवरातिलोवा (MaritnaNavratilova) का एक ट्वीट भारत में चर्चा में बना हुआ है। नवरातिलोवा ने गृह मंत्री अमित शाह के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रशंसा वाली खबर पर तंज किया था।

दरअसल, अमित शाह ने संसद टीवी को दिए एक इंटरव्यू में कहा था कि प्रधानमंत्री मोदी तानाशाह नहीं हैं, बल्कि उनके जैसा देश में लोकतांत्रिक नेता नहीं हुआ है और वे हर फैसला सलाह लेने और सभी की सुनने के बाद ही करते हैं। इसके बाद मार्टिना ने इस खबर को रिट्वीट करते हुए लिखा- ' और ये है मेरा अगला जोक।'
इसके बाद समर्थकों ने नवरातिलोवा पर जमकर लताड़ लगाई। सोशल मीडिया पर हैशटैग #MaritnaNavratilova से वे ट्रेंड कर रही थीं। 

एक यूजर ने लिखा, ' एक और ग्रैंड स्लैम।' दूसरे ने लिखा, ' अब मैं वह मैच नहीं देखूंगा जिसमें वे खेलेंगी।'
यूजर्स ने अलग-अलग प्रतिक्रियाएं दी।
कई यूजर्स ने लिखा कि आप भारतीय इतिहास के बारे में क्या जानती हैं जबकि कई यूजर्स उनके फोटो को लेकर मीम्स बनाए।