गुरुवार, 23 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Tej Pratap Yadav-Aishwarya Rai dispute
Written By
Last Modified: शनिवार, 3 नवंबर 2018 (13:11 IST)

तेज प्रताप ने ऐश्वर्या राय पर लगाया प्रताड़ना का आरोप

तेज प्रताप ने ऐश्वर्या राय पर लगाया प्रताड़ना का आरोप - Tej Pratap Yadav-Aishwarya Rai dispute
राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने अपनी पत्नी ऐश्वर्या राय के साथ नहीं रहने का फैसला लिया है। तेज प्रताप ने पटना की सिविल कोर्ट में 13(1)(1a) हिन्दू मैरेज एक्‍ट के तहत तलाक के लिए अर्जी दे दी है। कोर्ट इस मामले पर 29 नवंबर को सुनवाई करेगा।


तेज प्रताप ने पत्नी पर प्रताड़ना का आरोप लगाया है। तेज प्रताप की ओर से 1208/2018 केस नंबर दायर किया गया है। खबरों के अनुसार तेज प्रताप पटना की अदालत में तलाक की अर्जी दाखिल करने के बाद अपने पिता से मिलने के लिए रांची रवाना हो गए। तेज प्रताप के पिता लालू प्रसाद यादव रांची के रिम्स अस्पताल में भर्ती हैं।

इन दिनों राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद के परिवार में कुछ भी ठीक नहीं चल रहा है। इससे पहले लालू के दोनों बेटों के बीच मनमुटाव की खबरें सामने आ रही थीं और अब तेज प्रताप ने अपनी पत्नी ऐश्वर्या से अलग होने का फैसला कर लिया है। 
ये भी पढ़ें
टिकट कटने से भूरिया हुए नाराज, समर्थकों के साथ पहुंचे सीएम हाउस