शनिवार, 21 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. TDP will support no confidence motion against Modi government
Written By
Last Updated :अमरावती , शुक्रवार, 16 मार्च 2018 (08:16 IST)

मोदी सरकार के खिलाफ टीडीपी, अविश्वास प्रस्ताव का करेगी समर्थन

मोदी सरकार के खिलाफ टीडीपी, अविश्वास प्रस्ताव का करेगी समर्थन - TDP will support no confidence motion against Modi government
अमरावती। आंध्र प्रदेश में सत्तारूढ़ और केंद्र में सत्तासीन राजग गठबंधन में सहयोगी तेलगू देशम पार्टी ने कहा कि वह आंध्र प्रदेश के हित में केंद्र में भाजपा नीत सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव का समर्थन करेगी। पार्टी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राज्य के साथ अन्याय किया है।
 
टीडीपी प्रमुख और मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू ने राज्य विधानसभा में यह बात कही। उन्होंने अपनी प्रतिद्वंद्वी वाईएसआर कांग्रेस द्वारा नरेंद्र मोदी सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव का नोटिस देने के कुछ घंटे बाद कही। वाईएसआर कांग्रेस ने यह कदम केंद्र के आंध्र प्रदेश को विशेष राज्य का दर्जा देने से मना करने के बाद उठाया है।
 
नायडू ने विधानसभा में कहा, 'जो भी अविश्वास प्रस्ताव लाएगा हम उसका समर्थन करेंगे। हम उसके लिए तैयार रहेंगे और हमारे 16-17 सांसद उसका पूरी तरह समर्थन करेंगे। हम राज्य के अधिकारों के लिए जो भी लड़ेगा उसका समर्थन करेंगे।' 
 
उनकी घोषणा इस बात के संकेतों के बीच आई है कि तेदेपा राजग से हटने पर विचार कर रही है। पार्टी ने हाल में नरेंद्र मोदी सरकार से अपने मंत्रियों को हटा लिया था। पार्टी सूत्रों ने बताया कि मुद्दे पर फैसला करने के लिये कल तेलगू देशम पार्टी के पोलित ब्यूरो की आपात बैठक बुलाई है।
 
टीडीपी अध्यक्ष ने वाईएसआरसी को चेतावनी देते हुए विधानसभा में अपने वक्तव्य में कहा, 'मैं बेहद दुख और दर्द और 40 साल के राजनीतिक अनुभवों के साथ कह रहा हूं। लोगों के जीवन से खेलना सही नहीं है। अगर आप गंभीरता से अविश्वास प्रस्ताव लाते हैं तो हम पूरा सहयोग करेंगे। अगर आप मिलीभगत करके ऐसा करते हैं तो हम आपका पर्दाफाश करेंगे।' वाईएसआर कांग्रेस अविश्वास प्रस्ताव लाकर तेदेपा को रक्षात्मक मुद्रा में लाना चाहती है।
 
इससे पहले, टीडीपी प्रमुख ने अपने अविश्वास प्रस्ताव पर अपने वरिष्ठ सहयोगियों के साथ चर्चा की और इसका समर्थन करने का फैसला किया। (भाषा) 
ये भी पढ़ें
क्या लोकसभा में स्वीकार होगा मोदी सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव...