• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Tata bids to buy government aviation company Air India
Written By
Last Modified: बुधवार, 15 सितम्बर 2021 (18:23 IST)

सरकारी एविएशन कंपनी Air India को खरीदने के लिए Tata ने लगाई बोली

सरकारी एविएशन कंपनी Air India को खरीदने के लिए Tata ने लगाई बोली - Tata bids to buy government aviation company Air India
नई दिल्ली। सरकार ने बुधवार को कहा कि उसे राष्ट्रीय विमानन कंपनी एयर इंडिया के अधिग्रहण के लिए कई वित्तीय बोलियां मिली हैं। इस बीच, टाटा संस के प्रवक्ता ने कहा कि कंपनी ने एयरलाइन के लिए बोली सौंपी है।

निवेश और लोक संपत्ति प्रबंधन विभाग (दीपम) के सचिव तुहिन कांत पांडे ने टि्वटर पर लिखा, लेनदेन सलाहकार को एयर इंडिया के विनिवेश के लिए वित्तीय बोलियां मिली हैं। प्रक्रिया अब अंतिम चरण में है।
केंद्र सरकार सरकारी स्वामित्व वाली एयरलाइन में अपनी 100 प्रतिशत हिस्सेदारी बेचना चाहती है, जिसमें एआई एक्सप्रेस लिमिटेड में एयर इंडिया की 100 प्रतिशत हिस्सेदारी और एयर इंडिया एसएटीएस एयरपोर्ट सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड में 50 प्रतिशत हिस्सेदारी शामिल है।

जनवरी, 2020 से शुरू हुई विनिवेश की प्रक्रिया में कोरोनावायरस (Coronavirus) कोविड-19 महामारी के कारण देरी हुई है। सरकार ने अप्रैल, 2021 में संभावित बोलीदाताओं को वित्तीय बोली सौंपने के लिए कहा था।
ये भी पढ़ें
PM मोदी ने संसद टीवी को किया लांच, कही यह बड़ी बात