हैदराबाद में आईएस से जुड़े 11 संदिग्ध हिरासत में
हैदराबाद। एनआईए ने हैदराबाद में कई स्थानों पर छापा मारकर आईएस से जुड़े 11 संदिग्धों को हिरासत में लिया। संदिग्धों के पास से भारी मात्रा में हथियार और विस्फोटक बरामद किए गए हैं।
समाचार एजेंसी एएनआई ने ट्वीट कर यह जानकारी दी। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने हैदराबाद ओल्ड सिटी में कई जगहों पर छापेमारी की है। छापेमारी में एनआईए को इन लोगों से गोला बारूद और करंसी भी मिली है।
सुत्रों के अनुसार एनआईए को सूचना मिली थी कि शहर में कुछ लोग आतंकी गतिविधियों को अंजाम देने की कोशिश में लगे हुए हैं।
एनआईए का कहना है कि तलाशी अभी जारी है। संदिग्धों के पास से भारी संख्या में हथियार, विस्फोटक और करंसी मिली है।