गुरुवार, 9 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Sushma Swaraj, External Affairs Minister, Congress
Written By
Last Updated : मंगलवार, 27 मार्च 2018 (23:18 IST)

सुषमा को घेरने की कोशिश कांग्रेस पर ही पड़ी भारी

सुषमा को घेरने की कोशिश कांग्रेस पर ही पड़ी भारी - Sushma Swaraj, External Affairs Minister, Congress
नई दिल्ली। इराक में 39 भारतीयों के मारे जाने के मुद्दे पर विदेश मंत्री सुषमा स्वराज को घेरने के लिए ट्विटर पर चलाई गई कांग्रेस की मुहिम उस पर ही भारी पड़ गई क्योंकि बड़ी संख्या में लोगों ने विदेश मंत्री का ही समर्थन किया है।


सुषमा ने पलटवार करते हुए विपक्षी दल द्वारा पोस्ट किए गए सवालों को री-ट्वीट किया है। ट्‍विटर पर कांग्रेस ने कल लोगों से सवाल किया था ‘क्या आपको लगता है कि इराक में39 भारतीयों की मौत विदेश मंत्री के तौर पर सुषमा स्वराज की सबसे बड़ी असफलता है?

अगर विपक्षी दल को लग रहा था कि यह रायशुमारी विदेश मंत्री के लिए मुश्किल खड़ी करेगी तो ऐसा कतई नहीं हुआ। कांग्रेस के ट्विटर हैंडल से पता चला कि कुल 33,879 मतदाताओं में से 76 फीसदी ने अपने जवाब में‘‘ नहींकहा और केवल24 फीसदी ने ही सहमति जताई। (भाषा)