बुधवार, 2 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Sushma Swaraj, Bollywood, BJP, Amitabh Bachchan
Written By
Last Modified: बुधवार, 7 अगस्त 2019 (13:00 IST)

सुषमा स्वराज के निधन से शोक में डूबा बॉलीवुड, महानायक ने कही यह बात....

Sushma Swaraj
पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज का मंगलवार रात निधन हो गया। उनका निधन दिल्ली के एम्स अस्पताल में देर रात हुआ है। बीजेपी की वरिष्ठ नेता सुषमा स्वराज को गंभीर हालत में एम्स में भर्ती कराया गया था जहां उन्होंने अंतिम सांस ली। पूरे देश में शोक की लहर है। 
 
लोग ट्वीट कर सुषमा स्वराज को श्रद्धांजलि दे रहे हैं। सुषमा स्वराज के निधन से बॉलीवुड जगत भी शोक में डूबा हुआ है। भाजपा की वरिष्ठ नेता सुषमा स्वराज के निधन के बाद सभी लोग बेहद दुखी हैं। बॉलीवुड के शाहंशाह अमिताभ बच्चन ने भी शोक जताते हुए सुषमा स्वराज को ट्वीट कर श्रद्धांजलि दी है। 
 
अमिताभ बच्चन ने ट्वीट किया है। वे लिखते हैं कि एक अत्यंत दुखद समाचार ! एक बहुत ही प्रबल राजनीतिज्ञ, एक मिलनसार व्यक्तिव, एक अद्भुत प्रवक्ता। आत्मा की शांति के लिए, प्रार्थना। अमिताभ बच्चन ने निधन की खबर सुनने के बाद ये ट्वीट देर रात में किया है। 
ये भी पढ़ें
यह चुटकुला आपको गुदगुदा देगा : सुबह तो लड़ी भी