• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Sushma Swaraj
Written By
Last Modified: बुधवार, 7 अगस्त 2019 (09:14 IST)

संयुक्त राष्ट्र महासभा अध्यक्ष ने सुषमा स्वराज के निधन पर जताया शोक

संयुक्त राष्ट्र महासभा अध्यक्ष ने सुषमा स्वराज के निधन पर जताया शोक - Sushma Swaraj
नई दिल्ली। संयुक्त राष्ट्र महासभा की अध्यक्ष मारिया फर्नेंडा एस्पिनोसा गैरिसस ने भाजपा की वरिष्ठ नेता एवं पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के निधन पर शोक प्रकट करते हुए उन्हें अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की है।

सुश्री मारिया ने स्वराज को याद करते हुए कहा कि वे एक असाधारण महिला थीं जिन्होंने अपना संपूर्ण जीवन सार्वजनिक सेवा के लिए समर्पित कर दिया। संयुक्त राष्ट्र महासभा की अध्यक्ष ने स्वराज के परिवार, समर्थकों तथा प्रशंसकों के साथ अपनी गहरी संवेदना प्रकट की है।

सुश्री मारिया ने ट्वीट किया कि सुषमा स्वराज के निधन का समाचार मिलने से दुखी हूं, वे एक असाधारण महिला थीं जिन्होंने अपना संपूर्ण जीवन सार्वजनिक सेवा के लिए समर्पित कर दिया। भारत दौरे के समय मुझे उनसे मिलने का सम्मान प्राप्त हुआ।
ये भी पढ़ें
निधन से 1 घंटे पहले सुषमा स्वराज ने हरीश साल्वे से कहा था- कुलभूषण जाधव केस की फीस 1 रुपए लेने के लिए आना