बुधवार, 25 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Sushma Swaraj
Written By
Last Updated : मंगलवार, 11 जून 2019 (08:19 IST)

आंध्र प्रदेश का राज्यपाल बनाने की खबरों को सुषमा ने बताया गलत, मोदी के मंत्री ने भी दी थी बधाई

आंध्र प्रदेश का राज्यपाल बनाने की खबरों को सुषमा ने बताया गलत, मोदी के मंत्री ने भी दी थी बधाई - Sushma Swaraj
नई दिल्ली। वरिष्ठ भाजपा नेता और पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने ट्वीट कर खुद को आंध्र प्रदेश का राज्यपाल बनाए जाने संबंधी खबरों का खंडन किया।   
 
आंध्र प्रदेश की राज्यपाल नियुक्त होने की खबर सामने आने के बाद सुषमा स्वराज ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'मुझे विदेश मंत्रालय का कार्यभार छोड़ने के लिए भारत के उपराष्ट्रपति श्री वेंकैया नायडू जी की ओर से बुलाया गया था। यह ट्विटर के लिए मुझे आंध्र प्रदेश का राज्यपाल नियुक्त करने के लिए काफी था।'
 
इसके बाद एक अन्य ट्वीट में सुषमा ने लिखा कि- 'मुझे आंध्र प्रदेश का राज्यपाल नियुक्त किए जाने की खबर झूठी है।'
 
केंद्रीय स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने भी ट्वीट कर सुषमा को आंध्र प्रदेश की राज्‍यपाल नियुक्‍त होने पर बधाई दी थी। हालांकि कुछ ही समय बाद उन्‍होंने अपना ट्वीट डिलीट कर दिया, जिससे सुषमा को लेकर सस्‍पेंस की स्थिति बन गई।
 
अपने ट्वीट में डॉ. हर्षवर्धन ने लिखा, 'भाजपा की वरिष्‍ठ नेता और मेरी दीदी, पूर्व विदेश मंत्री श्रीमती सुषमा स्‍वराज जी को आंध्र प्रदेश का राज्‍यपाल बनने पर बहुत बधाई व शुभकामनाएं। सभी क्षेत्रों में आपके लंबे अनुभव से प्रदेश की जनता लाभान्वित होगी।'
 
उल्लेखनीय है कि इससे पहले पूर्व लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन को भी राज्यपाल बनाए जाने की गलत खबर सोशल मीडिया पर चली थी। 
ये भी पढ़ें
शोपियां में मुठभेड़, सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को मार गिराया