शुक्रवार, 27 सितम्बर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Amitabh Bachchan Twitter account hack
Written By
Last Modified: मंगलवार, 11 जून 2019 (01:17 IST)

बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन का ट्‍विटर अकाउंट 30 मिनट हैक रहा, हैकर ने लगाई इमरान खान की तस्वीर

Amitabh Bachchan। बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन का ट्‍विटर अकाउंट 30 मिनट हैक रहा, हैकर ने लगाई इमरान खान की तस्वीर - Amitabh Bachchan Twitter account hack
मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन के टि्‍वटर हैंडल को सोमवार रात तुर्की के हैकरों ने कथित रूप से हैक कर लिया। यह अकाउंट 30 मिनट तक हैक रहा। हैकरों का दावा है कि वे अय्यीलडिज टीम तुर्किश साइबर आर्मी का हिस्सा हैं।
 
इन हैकरों ने अमिताभ बच्चन की प्रोफाइल तस्वीर की जगह पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान की तस्वीर लगा दी और ‘बायो’ में भी बदलाव करके ‘लव पाकिस्तान’ (पाकिस्तान से मोहब्बत) लिख दिया तथा तुर्की के झंडे का इमोजी लगा दिया।
मुंबई पुलिस के प्रवक्ता ने कहा कि उन्होंने साइबर इकाई को सूचित कर दिया और मामले की तहकीकात की जा रही है। बच्चन के अकांउट की कवर फोटो में हैकरों के समूह की प्रोमो तस्वीर दिख रही थी। हालांकि ट्विटर को रिकवर कर इमरान तस्वीर और किए ट्‍वीट को हटा दिया गया।
 
सोमवार रात को करीब 11 बजकर 40 मिनट पर साइबर हमले के बाद किए गए पहले ट्वीट में कहा गया है, ‘यह पूरी दुनिया को अहम संदेश है! हम तुर्की के फुटबॉल खिलाड़ियों के प्रति आइसलैंड गणराज्य के बर्ताव की निंदा करते हैं। हम नम्रता से बोलते हैं लेकिन सतर्क रहते हैं और यहां बड़े साइबर हमले के बारे में आपको सूचित करते हैं। अय्यीलडिज टीम तुर्किश साइबर आर्मी।’
हैकर ने दूसरे ट्वीट में लिखा 'रमजान के महीने में रोजे करने वाले मुसलमानों पर बेरहमी से हमला करने वाला भारतीय राज्य इस उम्र में उम्माम मुहम्मद पर हमला कर रहा है। अब्दुल हामिद द्वारा भारतीय मुसलमानों को हमें सौंपा गया है।' 
 
एक अन्य ट्‍वीट में हैकर ने पाकिस्तान के लिए प्यार जताया है।
ये भी पढ़ें
मुंबई में भारी बारिश, कई इलाकों में भरा पानी, रनवे पर लाइट से टकराया विमान