गुरुवार, 28 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Supreme Court To Hear All Petitions On Jallikattu On 31 January
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , शुक्रवार, 27 जनवरी 2017 (14:35 IST)

सुप्रीम कोर्ट में जल्लीकट्टू पर सुनवाई 31 जनवरी को

सुप्रीम कोर्ट में जल्लीकट्टू पर सुनवाई 31 जनवरी को - Supreme Court To Hear All Petitions On Jallikattu On 31 January
नई दिल्ली। उच्चतम न्यायालय ने शुक्रवार को कहा कि वह जल्लीकट्टू से संबंधित सभी मामलों पर 31 जनवरी को सुनवाई करेगा। न्यायालय ने यह फैसला केन्द्र सरकार की उस याचिका के बाद लिया जिसमें उसने तमिलनाडु में सांडों की लड़ाई के इस वार्षिक खेल को अनुमति देने वाली छह जनवरी की अधिसूचना को वापस लेने की मांग की है।
 
उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीश दीपक मिश्रा के नेतृत्व वाली एक पीठ ने जल्लीकट्टू से संबंधित सभी अर्जियों को दायर करने की अनुमति दी और कहा कि इस मामले पर मंगलवार को सुनवाई होगी।
 
अटॉर्नी जनरल मुकुल रोहतगी ने पीठ के समक्ष कहा कि केन्द्र ने जनवरी 2016 की अधिसूचना वापस लेने की मांग करते हुए एक याचिका दायर की है।
 
न्यायाधीश मिश्रा ने कहा कि इस मामले पर सुनवाई करने और फैसला सुरक्षित रखने वाली उपयुक्त पीठ इन मामलों पर सुनवाई करेगी। शीर्ष न्यायालय ने इससे पहले कहा था कि वह इस मामले पर 30 जनवरी को सुनवाई करेगा। (भाषा)
ये भी पढ़ें
आप नेता एल्विस गोम्स बोले, गोवा में भ्रष्टाचार मुख्य मुद्दा