सोमवार, 8 दिसंबर 2025
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Supreme Court Refuses Immediate Hearing on Indigo Crisis
Last Updated :नई दिल्ली , सोमवार, 8 दिसंबर 2025 (11:51 IST)

इंडिगो संकट पर सुप्रीम कोर्ट का सुनवाई से इनकार, कहा सरकार देख रही है मामला

indigo crisis
Indigo Crisis : सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को इंडिगो संकट पर तत्काल सुनवाई से इनकार दिया। शीर्ष अदालत ने संकट को गंभीर बताते हुए कहा कि सरकार ने इस मामले को गंभीरता से लिया है और समय पर कार्रवाई की है।ALSO READ: इंडिगो का संकट 6 दिन भी जारी, खत्म नहीं हुई यात्रियों की परेशानी, एयरलाइंस ने रिफंड किए 610 करोड़
 
चीफ जस्टिस सूर्यकांत ने कहा कि ये बात सही है कि लाखों यात्री परेशान हुए हैं, बहुत लोगों के जरूरी काम छूट गए, लेकिन सरकार इस मामले को देख रही है तो उन्हें संभालने दें। उन्होनें कहा कि हम एयरलाइन नहीं चला सकते। भारत सरकार ने पहले ही इस मामले का संज्ञान ले लिया है। समय पर कार्रवाई की गई है। 
 
उल्लेखनीय है कि इंडिगो संकट छठे दिन भी जारी है। आज भी 200 से ज्यादा उड़ानें रद्द की दी गई जबकि कई उड़ानें देरी से है। दिल्ली, मुंबई, अहमदाबाद, बेंगलुरु समेत देशभर के एयरपोर्ट्स पर यात्रियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
 
विमानन कंपनी को DGCA के नोटिस पर आज शाम 6 बजे तक देना होगा जवाब। DGCA पहले ही साफ कर चुका है कि जवाब नहीं मिला तो कंपनी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी।
 
इंडिगो एयरलाइन का कहना है कि 10 दिसंबर तक परिचालन स्थिर हो जाएगा। डीजीसीए की सख्‍ती के बाद एयरलाइंस ने यात्रियों के 610 करोड़ रुपए रिफंड कर दिए हैं।
edited by : Nrapendra Gupta
ये भी पढ़ें
LIVE: लोकसभा में वंदे मातरम पर चर्चा, क्या बोले पीएम मोदी?