गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. supreme court on pollution in Delhi NCR
Written By
Last Modified: मंगलवार, 7 नवंबर 2023 (12:13 IST)

दिल्ली NCR में प्रदूषण पर सुप्रीम कोर्ट सख्त, कहा- बंद हो ब्लेम गेम, उठाएं कड़े कदम

supreme court
Delhi Pollution news : सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को दिल्ली NCR में प्रदूषण पर कड़ी नाराजगी जताते हुए कहा कि प्रदूषण मामले को हर कोई आगे बढ़ा देता है। इस मामले में ब्लेम गेम के अलावा अब तक कुछ नहीं हुआ। सरकार को इस मामले में सख्‍त कदम उठाने चाहिए।
 
उन्होंने कहा कि हम नहीं जानते कि प्रदूषण को कैसे रोकेंगे। यह हर हाल में रूकना चाहिए। इस बारे में अब तक कोई ठोस निर्देश जारी नहीं किए गए हैं। इसे रोकने के लिए सरकार को सख्‍त कदम उठाने चाहिए। केंद्र सरकार इस मामले में क्या कर रही है?
 
शीर्ष अदालत ने कहा कि दिल्ली और पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार है। पंजाब में पराली जलाने पर रोक क्यों नहीं लगाई। पराली मामला राजनीतिक मुद्दा नहीं है।
 
सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि आज ही सख्‍त कदम उठाए जाएं। अगर हम शुरू हुए तो फिर नहीं रुकेंगे। अदालत ने कहा कि इस समस्या का समाधान या तो अभी कीजिए, नहीं तो अगले साल तक इंतजार कीजिए। अगले साल से ये समस्या नहीं होनी चाहिए इसके कड़े उपाय अभी से कीजिए।
 
उल्लेखनीय है कि केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के अनुसार, लगातार 5 दिनों तक गंभीर वायु गुणवत्ता के बाद दिल्ली में प्रदूषण का स्तर मंगलवार सुबह थोड़ा कम हुआ और बहुत खराब श्रेणी में दर्ज किया गया है।