• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Super sonic missile Akash tested
Written By
Last Updated :बालेश्वर , बुधवार, 6 दिसंबर 2017 (10:53 IST)

सुपरसोनिक मिसाइल आकाश का सफल परीक्षण, जानिए क्या है इसमें खास...

सुपरसोनिक मिसाइल आकाश का सफल परीक्षण, जानिए क्या है इसमें खास... - Super sonic missile Akash tested
बालेश्वर। भारत ने मंगलवार को अपनी सतह से हवा में प्रहार करने वाली सुपरसोनिक मिसाइल आकाश का ओडिशा की एक परीक्षण रेंज से सफल परीक्षण-प्रक्षेपण किया जिसमें स्वदेश निर्मित रेडियो फ्रिक्वेंसी सीकर है।
 
बालेश्वर के पास चांदीपुर में इंटीग्रेटिड टेस्ट रेंज (आईटीआर) के परिसर-3 से आज दोपहर बाद अत्याधुनिक स्वदेश निर्मित मिसाइल का परीक्षण किया गया और मानवरहित वायुयान ‘बंशी’ पर निशाना साधा गया।
 
एक आधिकारिक बयान में कहा गया, 'तटीय क्षेत्र में रडारों, टेलीमेट्री और इलेक्ट्रो-ऑप्टिकल प्रणालियों ने मिसाइल के सभी स्वास्थ्य मानकों पर नजर रखी।' यह सुपरसोनिक मिसाइल सतह से हवा में प्रहार करने वाली पहली मिसाइल है जिसमें स्वदेशी रेडियो फ्रिक्वेंसी सीकर है और इसे कम दूरी की सतह से हवा में प्रहार करने वाली मिसाइल के रूप में सेना में शामिल किया जा रहा है।
 
रक्षा सूत्रों ने कहा कि सफल परीक्षण प्रक्षेपण के साथ भारत ने किसी भी तरह की सतह से हवा में प्रहार करने वाली मिसाइल बनाने की क्षमता हासिल कर ली है।
 
‘आकाश’ में करीब 25 किलोमीटर की दूरी तक निशाना साधने की क्षमता है और यह 55 किलोग्राम के आयुध ले जा सकती है। (भाषा)