मंगलवार, 5 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Cyclone Ockhi
Written By
Last Updated :अहमदाबाद , बुधवार, 6 दिसंबर 2017 (07:41 IST)

बड़ी खबर, गुजरात के तट पर पहुंचने से पहले बिखरा ओखी तूफान

बड़ी खबर, गुजरात के तट पर पहुंचने से पहले बिखरा ओखी तूफान - Cyclone Ockhi
अहमदाबाद। गुजरात को उस समय बड़ी राहत मिली जब समुद्री तूफान ओखी गुजरात पहुंचने से पहले ही बिखर गया और कम दबाव के क्षेत्र में तब्दिल हो गया। 
 
एक आधिकारिक बयान के मुताबिक चक्रवात ओखी गहरे दबाव के क्षेत्र में तब्दील हो चुका है और सूरत तट पर पहुंचने से पहले ही बिखर गया। यह अब गहरे दबाव के क्षेत्र में बदल गया है जो सूरत से 240 किलोमीटर दक्षिण-दक्षिण पश्चिम में स्थित है।
 
इससे पहले मौसम विभाग की तरफ से जारी बुलेटिन में बताया गया था, 'इसके धीरे धीरे कमजोर होने का अनुमान है और पांच दिसंबर की रात तक यह सूरत के पास दक्षिण गुजरात और पड़ोसी महाराष्ट्र के तटीय क्षेत्रों से गुजर सकता है।'
 
प्रदेश के राजस्व विभाग के प्रधान सचिव पंकज कुमार के अनुसार ओखी की वजह कम से कम नौ जिलों में सुबह से हल्की बारिश हुई है।
ये भी पढ़ें
जिग्नेश मेवाणी के काफिले पर हमला, भाजपा पर लगाया आरोप