गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Statement of Congress leader Gaurav Gogoi regarding Manipur
Written By
Last Modified: गुवाहाटी , गुरुवार, 17 अगस्त 2023 (00:09 IST)

जब तक लूटे गए 6000 हथियार बरामद नहीं किए जाते, मणिपुर में शांति नहीं होगी : गौरव गोगोई

जब तक लूटे गए 6000 हथियार बरामद नहीं किए जाते, मणिपुर में शांति नहीं होगी : गौरव गोगोई - Statement of Congress leader Gaurav Gogoi regarding Manipur
Manipur Violence Case : लोकसभा में कांग्रेस के उप नेता गौरव गोगोई ने बुधवार को कहा कि मणिपुर में जब तक लूटे गए 6000 आधुनिक हथियार और 6 लाख कारतूस बरामद नहीं कर लिए जाते, तब तक कोई शांति नहीं होगी। गोगोई ने कहा कि ये हथियार और गोलियां सुरक्षाबलों से लूटी गईं थीं और इनका इस्तेमाल राज्य के आम नागरिकों पर होगा।
 
मणिपुर में तीन मई से हिंसा का दौर जारी है। कांग्रेस नेता ने कहा, तो जब तक दोनों पक्षों के बीच सुलह के लिए बात नहीं हो तब तक वहां शांति कैसे हो सकती है और हालात कैसे सामान्य हो सकते हैं।
 
उन्होंने दावा किया कि मेइती और कुकी दोनों ही समुदाय के लोग मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह के रवैए से नाखुश हैं। कांग्रेस नेता ने कहा, गृहमंत्री अमित शाह ने संसद में पूरी तरह से मुख्यमंत्री को समर्थन दिया जो बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने कहा कि शांति समितियों में मुख्यमंत्री की मौजूदगी के कारण ही शांति वार्ताएं विफल हुई हैं।
 
गोगोई ने कहा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाल किले से लोगों को गुमराह किया क्योंकि राहत शिविरों में रह रहे 60000 लोगों के पुनर्वास के बिना और 6000 हथियारों की बरामदगी तक वहां शांति नहीं हो सकती।
Edited By : Chetan Gour (भाषा)
ये भी पढ़ें
एलएसी पर अप्रैल, 2020 की यथास्थिति कब बहाल होगी : रणदीप सुरजेवाला