मंगलवार, 24 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Southwest monsoon extended ahead of Bay of Bengal
Written By
Last Updated : शनिवार, 29 मई 2021 (08:59 IST)

Weather Update: दक्षिण पश्चिम मानसून बंगाल की खाड़ी के आगे बढ़ा, राजस्थान में लू का प्रकोप

Weather Update: दक्षिण पश्चिम मानसून बंगाल की खाड़ी के आगे बढ़ा, राजस्थान में लू का प्रकोप - Southwest monsoon extended ahead of Bay of Bengal
नई दिल्ली। दक्षिण-पश्चिम मानसून मालदीव-कोमोरिन क्षेत्र, दक्षिण-पूर्व और पश्चिम मध्य बंगाल की खाड़ी के अधिकांश हिस्सों में आगे बढ़ गया है। केरल में 30 मई तक मानसून के आगमन के लिए परिस्थितियां अनुकूल होती जा रही हैं।

 
स्काईमेट के अनुसार गहरा निम्न दबाव का क्षेत्र, बहुत गंभीर चक्रवात यास के अवशेष के रूप में उत्तर-पश्चिम दिशा में चला गया है और पूर्वी उत्तरप्रदेश पर एक निम्न दबाव क्षेत्र के रूप में स्थित है। ताजा पश्चिमी विक्षोभ पश्चिम अफगानिस्तान और आसपास के क्षेत्र पर बना हुआ है।

 
पिछले 24 घंटों के दौरान पश्चिम बंगाल और बिहार में मध्यम से भारी बारिश के साथ 1-2 स्थानों पर बहुत भारी बारिश हुई। पूर्वी उत्तरप्रदेश, झारखंड और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश के साथ 1-2 स्थानों पर भारी बारिश हुई। केरल, लक्षद्वीप, तटीय कर्नाटक, ओडिशा, छत्तीसगढ़ के कुछ हिस्सों और दक्षिण-पूर्व राजस्थान में हल्की से मध्यम बारिश हुई।
 
तेलंगाना, मराठवाड़ा के कुछ हिस्सों, कोंकण और गोवा, उत्तरप्रदेश के पश्चिमी हिस्सों और मध्य महाराष्ट्र के अलग-अलग हिस्सों में हल्की बारिश हुई। राजस्थान के कुछ भागों में लू चल रही है। अगले 24 घंटों के दौरान, बिहार और उत्तर-पूर्वी उत्तरप्रदेश में मध्यम से भारी बारिश हो सकती है।
 
दक्षिण-पश्चिम मध्यप्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश के साथ 12 स्थानों पर तेज बारिश हो सकती है। विदर्भ, मराठवाड़ा, दक्षिण मध्य महाराष्ट्र में हल्की बारिश हो सकती है। दक्षिण कोंकण और गोवा, कर्नाटक, रायलसीमा और जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में 1-2 स्थानों पर हल्की से बहुत हल्की बारिश होने की संभावना है। राजस्थान के कुछ हिस्सों में लू जारी रह सकती है।
ये भी पढ़ें
1 जून से अनलॉक मध्यप्रदेश की गाइडलाइन तय!,स्कूल,कॉलेज और कोचिंग को खोलने की कवायद भी शुरु