Weather alert : दक्षिण-पश्चिम मानसून के 31 मई को केरल तट से टकराने की संभावना, भारतीय मौसम विज्ञान विभाग का अनुमान
नई दिल्ली। भारत मौसम विज्ञान विभाग ने गुरुवार को कहा कि दक्षिण पश्चिम मानसून दक्षिण पश्चिम तथा पूर्व मध्य बंगाल की खाड़ी के और हिस्सों की ओर बढ़ गया है एवं केरल में 31 मई तक इसके पहुंचने के आसार हैं।
अरब सागर और बंगाल की खाड़ी में पिछले दो सप्ताह में चक्रवाती तूफान ताउते और यास आए। इन दोनों तूफानों की वजह से देश में कई जगहों पर भारी बारिश हुई।
मौसम विभाग ने कहा कि दक्षिण पश्चिम मानसून 27 मई की सुबह मालदीव-कोमोरिन इलाके, दक्षिण पश्चिम तथा पूर्व मध्य बंगाल की खाड़ी के कुछ और हिस्सों की ओर, दक्षिण पूर्व बंगाल की खाड़ी के अधिकतर हिस्सों और पश्चिम मध्य बंगाल की खाड़ी के कुछ और हिस्सों की ओर बढ़ गया है।
उसने कहा कि केरल में 31 मई के आसपास दक्षिण पश्चिम मानसून की शुरूआत के लिए परिस्थितियां अनुकूल हो सकती हैं। केरल में मानसून के पहुंचने की सामान्य तारीख 1 जून है।