शनिवार, 21 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. South west Monsoon
Written By
Last Modified: सोमवार, 28 मई 2018 (22:58 IST)

दक्षिण पश्चिम मानसून की केरल में दस्तक : स्काईमेट

दक्षिण पश्चिम मानसून की केरल में दस्तक : स्काईमेट - South west Monsoon
नई दिल्ली। मौसम संबंधी विश्लेषण व पूर्वानुमान जारी करने वाली निजी कंपनी स्काईमेट ने कहा कि दक्षिण-पश्चिम मानसून ने सोमवार को केरल में दस्तक दे दी। इसके साथ देश में दक्षिण-पश्चिम मानसूनी बरसात का मौसम शुरू हो गया है।
 
 
लेकिन भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने अपने सोमवार सुबह 8 बजकर 15 मिनट वाले मौसम बुलेटिन में कहा कि मानसून अगले 24 घंटे में केरल पहुंचेगा। स्काईमेट के मुख्य कार्यकारी अधिकारी जतिन सिंह ने कहा कि केरल में मानसून जैसी स्थितियां हैं और हम कह सकते हैं वार्षिक वर्षा के मौसम का आगाज हो गया है।
 
इससे पहले स्काईमेट ने अपने पूर्वानुमान में कहा था कि मानसून 28 मई को केरल में प्रवेश करेगा जबकि आईएमडी का अनुमान था कि मानसून 29 मई को दस्तक देगा। आईएमडी के अतिरिक्त महानिदेशक मृत्युंजय महापात्र ने कहा कि मानसून के अगले 24 घंटे में केरल पहुंचने की उम्मीद है।
 
मौसम विभाग के मुताबिक यदि 10 मई के बाद केरल में स्थापित 14 मौसम निगरानी केंद्रों में से 60 प्रतिशत में लगातार 2 दिन 2.5 मिलीमीटर या उससे अधिक की वर्षा लगातार 2 दिन तक दर्ज की जाती है, तो दूसरे दिन केरल में मानसून के प्रवेश की घोषणा की जा सकती है। यह मानसून आने के मुख्य मानदंडों में से एक है। (भाषा)