गुरुवार, 28 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. United Arab Emirates
Written By
Last Updated : शनिवार, 26 मई 2018 (22:06 IST)

निपाह का डर, यूएई की केरल यात्रा नहीं करने की चेतावनी

निपाह का डर, यूएई की केरल यात्रा नहीं करने की चेतावनी - United Arab Emirates
अबू धाबी। संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) ने अपने नागरिकों के लिए केरल की अनावश्यक यात्रा से बचने की चेतावनी जारी की है। केरल में निपाह विषाणु के फैलने से 10 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है और कम से कम 40 पीड़ितों का इलाज जारी है।
 
 
स्वास्थ्य और रोकथाम मंत्रालय ने गुरुवार को एक बयान जारी करके कहा कि वह अपने रणनीतिक साझीदार देशों के साथ निपाह विषाणु के देश में फैलने के खतरे की रोकथाम के उपाय कर रहा है और इसके लिए उसने आवश्यक कदम उठाए हैं। मंत्रालय ने कहा कि वह हालात पर लगातार नजर रखे हुए है और वह वैश्विक सिफारिशों को लागू करने के लिए विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के लगातार संपर्क में है।
 
मंत्रालय ने अपने नागरिकों को केरल में निपाह वायरस के संभावित संक्रमण के प्रति जागरूक रहने के लिए सावधान किया है तथा उन्हें सलाह दी है कि स्थिति के नियंत्रण में आने तक वहां की अनावश्यक यात्रा से बचें।
 
उधर दुबई में एयरलाइंस कंपनी 'एमिरेट्स' ने बयान जारी करके कहा है कि वह हालात पर करीब से नजर रखे हुए है। बयान में कहा गया कि एमिरेट्स को केरल में पिछले दिनों निपाह के मामले सामने आने की जानकारी है। हमारे यात्रियों और चालक दल की सुरक्षा हमेशा हमारी शीर्ष प्राथमिकता रहेगी। हम स्थिति पर करीब से नजर रखे हुए हैं। रोकथाम या अन्य कदमों को लेकर हम डब्ल्यूएचओ और दूसरी अंतरराष्ट्रीय संस्थाओं से मार्गदर्शन लेंगे। इस समय तक एयरलाइंस कंपनियों के संचालन के संबंध में किसी तरह का सुझाव नहीं दिया गया है। (वार्ता)