• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Sonia Gandhi to narendra modi
Written By
Last Updated :रायबरेली , मंगलवार, 31 मई 2016 (13:14 IST)

मोदी पीएम हैं शहंशाह नहीं, हमारे खिलाफ षड़यंत्र रचा जा रहा:- सोनिया गांधी

मोदी पीएम हैं शहंशाह नहीं, हमारे खिलाफ षड़यंत्र रचा जा रहा:- सोनिया गांधी - Sonia Gandhi to narendra modi
कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने केन्द्र की नरेन्द्र मोदी सरकार के दो साल पूरे होने के मौके पर मनाए जाने वाले जश्न पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि मोदी प्रधानमंत्री हैं, कोई शहंशाह नहीं, मगर उनके मंत्री उसी तरह जश्न मना रहे हैं, जैसे किसी शहंशाह के लिए मनाया जाता है।
अपने संसदीय निर्वाचन क्षेत्र रायबरेली के दो दिवसीय दौरे के पहले दिन डलमउ पहुंची सोनिया ने मोदी सरकार के दो साल पूरे होने और उनके मंत्रियों के जश्न मनाने के सवाल पर कहा, 'मैंने ऐसा कभी नहीं देखा। मोदी प्रधानमंत्री हैं, शहंशाह नहीं। उनके मंत्री ऐसे जश्न मना रहे हैं, जैसा किसी शहंशाह के लिए मनाया जाता है। मैंने ऐसा प्रधानमंत्री नहीं देखा।' उन्होंने कहा कि देश में गरीबी, सूखा और भ्रष्टाचार है। किसान परेशान हैं, ऐसे में मुझे नहीं लगता कि इस तरह के जश्न मनाना सही बात है।
 
अपने परिवार पर लगातार लगाए जा रहे भ्रष्टाचार के आरोपों को साजिश करार देते हुए कांग्रेस अध्यक्ष ने यह भी कहा कि 'कांग्रेस मुक्त भारत' का अभियान भी एक षड़यंत्र है।
 
अपने दामाद रॉबर्ट वाड्रा के लन्दन स्थित 'बेनामी' आवास के मुद्दे के बारे में पूछे जाने पर सोनिया ने कहा, 'हां, यह भी हमारे परिवार के खिलाफ षड़यंत्र है। ये लोग रोज कुछ ना कुछ यह बहाना बनाते हैं। अगर यह आरोप सच है तो बिना भेदभाव के जांच करा ली जाए। दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा।' मालूम हो कि सरकार ने वाड्रा के लंदन में बेनामी आवास के मामले की नये सिरे से जांच शुरू की है।
 
इसके पूर्व सोनिया ने नगर पंचायत बोर्ड की बैठक के बाद नवनिर्मित नगर पंचायत भवन का लोकार्पण किया। इस दौरान डलमउ कस्बे में भारत-तिब्बत सीमा पुलिस केन्द्र के निर्माण में एक मेला प्रांगण की कुछ जमीन शामिल होने का विरोध कर रहे लोगों ने सोनिया को नारे लिखी तख्तियां दिखायीं और नारेबाजी भी की। (भाषा)