रविवार, 22 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Sonia Gandhi says, Rahul is my boss
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , गुरुवार, 8 फ़रवरी 2018 (11:46 IST)

सोनिया गांधी का बड़ा बयान, राहुल मेरे भी बॉस

सोनिया गांधी का बड़ा बयान, राहुल मेरे भी बॉस - Sonia Gandhi says, Rahul is my boss
नई दिल्ली। पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने गुरुवार को कांग्रेस संसदीय दल की बैठक में कहा कि राहुल गांधी उनके भी बॉस हैं। उन्होंने सांसदों से कहा कि पार्टी को मजबूत करने के लिए वे राहुल के साथ मिलकर काम करें।
 
सोनिया ने मोदी सरकार पर हमला करते हुए कहा कि सरकार अधिकतम प्रचार, न्यूनतम सरकार और अधिकतम मार्केटिंग तथा न्यूनतम परिणाम दे रही है।
 
उन्होंने कहा कि अल्पसंख्यकों के खिलाफ हिंसा की घटनाएं छिटपुट नहीं हैं बल्कि संकीर्ण राजनीतिक फायदे के लिए समाज का ध्रुवीकरण करने की साजिश के तहत उन्हें जानबूझकर अंजाम दिया गया।
 
उन्होंने कहा कि भाजपा को हराने के लिए हम समान सोच वाले दलों के साथ काम करेंगे ताकि भारत लोकतंत्र, समावेश, धर्मनिरपेक्षता, सहिष्णुता और आर्थिक प्रगति के रास्ते पर चले। 
ये भी पढ़ें
आईएस खत्म हो रहा है, अलकायदा मजबूत