मंगलवार, 24 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Sitharaman calls on industry to risk new investment
Written By
Last Updated : शनिवार, 20 फ़रवरी 2021 (12:58 IST)

सीतारमण का उद्योग जगत से नए निवेश के लिए जोखिम उठाने का आह्वान

सीतारमण का उद्योग जगत से नए निवेश के लिए जोखिम उठाने का आह्वान - Sitharaman calls on industry to risk new investment
नई दिल्ली। वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने शनिवार को भारतीय उद्योग जगत से पूरा आत्मविश्वास दिखाने और नए-नए निवेश करके भारत को दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था बनाने में योगदान करने का आह्वान किया।
उन्होंने अखिल भारतीय प्रबंधन संघ (एआईएमए) के एक कार्यक्रम में शामिल उद्योग जगत की दिग्गज हस्तियों से कहा कि सरकार ने निवेश के अनुकूल वातावरण बनाने के लिए कंपनी आयकर की दरों में कमी करने सहित कई कदम उठाए हैं। उन्होंने कहा कि मैं चाहूंगी कि अब भारत में निजी निवेशक और निजी उद्योग पूरे आत्मविश्वास के साथ कदम बढ़ाएं ताकि यह साबित किया जा सके कि भारत के लिए यह (सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्थाओं में से एक बनना) संभव है।
 
वित्तमंत्री ने कहा कि हमें क्षमता बढ़ाने की जरूरत है, हमें विस्तार की जरूरत है, हमें बहुत से ऐसे उत्पादों के विनिर्माण की जरूरत जरूरत है, जो अर्थव्यवस्था के लिए बहुत जरूरी हैं। कर में कमी करने के बाद मैं काम-धंधों के विस्तार का इंतजार कर रही हूं, मैं भारत में निजी क्षेत्र से अधिक निवेश देखने का इंतजार कर रही हूं। सरकार ने वृद्धि को बढ़ावा देने के लिए सितंबर 2019 में कॉर्पोरेट कर की दर में भारी कटौती की थी। (भाषा)
ये भी पढ़ें
Ground Report : महंगाई के विरोध में कांग्रेस के बंद का भोपाल में दिखा असर, दोपहर तक बंद रहीं दुकानें