मंगलवार, 26 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Siachen, Battlefield Siachen Glacier, Indian Army
Written By
Last Updated : बुधवार, 21 मार्च 2018 (20:57 IST)

सियाचिन में पिछले दस साल में 163 जवान मारे गए

सियाचिन में पिछले दस साल में 163 जवान मारे गए - Siachen, Battlefield Siachen Glacier, Indian Army
नई दिल्ली। रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण ने आज लोकसभा में जानकारी दी कि दुनिया के सबसे ऊंचे युद्धक्षेत्र सियाचिन ग्लेशियर में सेना पिछले दस साल में अपने163 जवानों को खो चुकी है। करीब 20 हजार फुट ऊंचाई पर स्थित ग्लेशियर पर सुरक्षा की जिम्मेदारी अदा करते हुए जान गंवाने वालों में छह अधिकारी थे।


रक्षामंत्री ने एक प्रश्न के लिखित उत्तर में जवानों की मौत का वर्षवार आंकड़ा दिया। उन्होंने बताया कि 2008 में सियाचिन में नौ जवान मारे गए। 2009 में 13, 2010 में 50 और 2011 में 24 सैन्यकर्मियों की जान चली गई।

उन्होंने बताया कि 2012 में 12, 2013 में11 और 2014 में आठ सैनिकों की जान चली गई। 2015 में 11, 2016 में 20 और 2017 में पांच जवान मारे गए। (भाषा)
ये भी पढ़ें
दुनिया में घूमने की दिल्ली 22वीं सबसे पसंदीदा जगह