मंगलवार, 5 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Kashmir, LOC, 4 Terror Stacks
Last Modified: मंगलवार, 20 मार्च 2018 (20:41 IST)

भारतीय सेना का ऑपरेशन ऑलआउट : एलओसी पर 4 आतंकी ढेर

भारतीय सेना का ऑपरेशन ऑलआउट : एलओसी पर 4 आतंकी ढेर - Kashmir, LOC, 4 Terror Stacks
श्रीनगर। भारतीय सेना का ऑपरेशन ऑलआउट के तहत उत्तरी कश्मीर में आज एलओसी के साथ सटे जिला कुपवाड़ा के हलमतपोरा इलाके में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ में चार आतंकी मारे गए हैं।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक, इस इलाके में तीन से चार आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली थी, जिसके बाद सुरक्षा बलों ने तत्काल एक्शन लिया। जवाब में आतंकियों ने भी फायरिंग शुरू कर दी। सुरक्षाबलों ने मुंहतोड़ जवाब देते हुए चार आतंकी ढेर कर दिए।

इस दौरान आतंकियों के पास से हथियार भी बरामद हुए हैं। अभी तक मारे गए आतंकियों की पहचान नहीं हो पाई है। सुरक्षाबल इलाके में तलाशी कर रहे हैं। कुपवाड़ा जिले के हलमतपोरा जंगलों में आज शाम आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ प्रारंभ हुई।

आधिकारिक सूत्रों के अनुसार हलमतपोरा के जंगलों में आतंकवादियों के छिपे होने की खुफिया सूचना के आधार पर जम्मू कश्मीर पुलिस के विशेष कार्रवाई समूह, सेना और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के जवानों ने संयुक्त अभियान चलाया। सुरक्षा बल जब जंगल में एक इलाके की ओर बढ़ रहे थे, तभी आतंकवादियों ने स्वचालित हथियारों से उन पर गोलीबारी शुरू कर दी।

सुरक्षाबलों ने भी जवाबी कार्रवाई की। सूत्रों ने बताया कि अतिरिक्त सुरक्षा बलों को घटनास्थल पर भेजा गया था। आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ अभी जारी है। आतंकवादियों को फरार होने से रोकने के लिए जंगल के इलाके को चारों ओर से घेर लिया गया था।

हालांकि आधिकारिक रूप से पुष्टि तो नहीं की गई है लेकिन सूत्रों की मानें तो इस मुठभेड़ में जहां सेना के दो जवान घायल हो गए हैं, वहीं चार आतंकवादियों के मारे जाने की सूचना है।

गौरतलब है कि जम्मू कश्मीर में आतंकियों के खात्मे के लिए जारी भारतीय सेना के 'ऑपरेशन ऑलआउट' की वजह से घाटी में की बड़े आतंकियों की मौत हो चुकी है। जम्मू-कश्मीर में आतंक के सफाए के लिए शुरू किए गए ऑपरेशन ऑलआउट के तहत बीते साल 210 से ज्यादा आतंकवादी मारे गए थे और इस साल भी कई आतंकी सेना के निशाने पर हैं।

सेना के ऑपरेशन के दौरान सबसे ज्यादा 49 आतंकी कुपवाड़ा में मारे गए हैं जबकि 40 हंदवाड़ा और 22 आतंकियों को बांदीपुरा में सेना ढेर कर चुकी है। दक्षिण कश्मीर को स्थानीय आतंकियों का सबसे बड़ा गढ़ माना जाता है। जम्मू कश्मीर पुलिस और सेना के मुताबिक ऑपरेशन ऑलआउट की वजह से घाटी में आतंकियों का मनोबल गिरा है और सुरक्षाकर्मियों में लोगों का भरोसा बढ़ा है।

सेना और जम्मू कश्मीर के साझा अभियान ऑपरेशन ऑलआउट के तहत सब्जार अहमद भट, जुनैद मट्टू, बशीर लस्करी, अबु दुजाना, यासीन यट्टू, फुरकान और अबु इस्माइल जैसे बड़े आतंकी मारे जा चुके हैं।