गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Shraddha walker murder Aftab will face murder case, court frames charges
Written By
Last Modified: मंगलवार, 9 मई 2023 (11:29 IST)

Shraddha walker murder : आफताब पर चलेगा हत्या का केस, अदालत ने तय किए आरोप

Shraddha walker murder : आफताब पर चलेगा हत्या का केस, अदालत ने तय किए आरोप - Shraddha walker murder Aftab will face murder case, court frames charges
Shraddha walker murder : श्रद्धा वाल्कर मर्डर मामले में आफताब पूनावाला पर हत्या का केस चलेगा। दिल्ली की अदालत ने श्रद्धा वाल्कर केस में आफताब पूनावाला पर आरोप तय किए है।

बता दें कि आफताब पूनावाला अपनी गर्लफ्रेंड श्रद्धा के मर्डर का आरोपी है। उसने हत्या करने के बाद श्रद्धा के टुकड़े-टुकड़े कर दिए थे। श्रद्धा और आफताब दोनों लिव इन पार्टनर थे।

अब दिल्ली की साकेत कोर्ट ने अपनी लिव-इन पार्टनर श्रद्धा वाल्कर की हत्या व उसके शरीर के टुकड़े-टुकड़े करने के आरोपी आफताब अमीन पूनावाला के खिलाफ आरोप तय किए हैं।

साकेत कोर्ट ने आरोपी आफताब अमीन पूनावाला के खिलाफ हत्या (302), और सबूत नष्ट करने (201) के मामले में आरोप तय किया है। अब आरोप तय होने के बाद आरोपी आफताब पूनावाला को हत्या के आरोप में मुकदमे का सामना करना पड़ेगा।

साकेत कोर्ट ने कहा कि तमाम बहस को सुनने के बाद दिल्ली पुलिस ने पर्याप्त सबूत पेश किए हैं। प्रथम दृष्टया आफताब के खिलाफ हत्या (302), और सबूत नष्ट करने का मामला बनता है। 
Edited by navin rangiyal
ये भी पढ़ें
Twitter blue tick : क्यों ट्विटर यूजर्स छोड़ रहे ब्लू टिक, फेल हुआ एलन मस्क का आइडिया