शोपियां गोलीबारी : मृतकों की संख्या 5 हुई
श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले में बीती रात हुई गोलीबारी में मरने वालों की संख्या 5 हो गई है। मौके से सोमवार सुबह 1 और शव बरामद हुआ। पुलिस प्रवक्ता ने कहा कि पाहनू शोपियां में घटनास्थल से कुछ दूरी पर 1 और शव मिला है तथा मृतक की पहचान शोपियां के चित्रागाम निवासी गौहर अहमद लोन के रूप में हुई है।
सूत्रों ने बताया कि लोन का शव एक कार से बरामद हुआ। दक्षिण कश्मीर के शोपियां जिले में आतंकवादियों द्वारा सुरक्षाबलों के एक संयुक्त नाके पर गोलीबारी किए जाने के बाद हुई मुठभेड़ में 1 आतंकवादी सहित 4 लोग मारे गए।
रक्षा प्रवक्ता कर्नल राजेश कालिया ने कहा कि मारे गए आतंकवादी की पहचान शाहिद अहमद डार के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि एक कार में मृत अवस्था में मिले 3 लड़के मुठभेड़ में मारे गए आतंकवादी के सहयोगी थे। तीनों लड़के स्थानीय थे और शोपियां के त्रेंज, पिंजूरा और इमाम साहिब इलाकों के रहने वाले थे। (भाषा)