गुरुवार, 24 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. shivsena takes on bjp modi bhakts to cause his fall
Written By
Last Modified: मुंबई , शनिवार, 8 जुलाई 2017 (11:32 IST)

शिवसेना का बड़ा हमला, मोदी को ले डूबेंगे उनके भक्त...

shivsena
मुंबई। भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा हर समय मोदी-मोदी के नारे लगाना भी शिवसैनिकों को रास नहीं आ रहा है। पार्टी ने इस पर भी नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि बेशर्म भक्त इंदिरा गांधी की तरह ही उन्हें भी डुबो देंगे। 
 
शिवसेना ने पार्टी के मुखपत्र 'सामना' और 'दोपहर का सामना' में लिखे संपादकीय में कहा, 'आज, देश ऐसे नीच लोगों से सबसे बड़े खतरे का सामना कर रहा है..ये जो 'मोदी-मोदी' चिल्लाने वाले ढीठ लोग हैं, वास्तव में प्रधानमंत्री की प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचा रहे हैं।'
 
उल्लेखनीय है बीएमसी में दो दिन पहले भाजपा के पार्षदों ने 'मोदी-मोदी' के नारे लगाए थे और इस मामले में शिवसेना पार्षदों से उनकी तकरार भी हुई थी। शिवसेना के पार्षदों ने जवाब में 'चोर है-चोर है' का नारा लगाया था।
 
संपादकीय में इस घटना का जिक्र करते हुए लिखा गया कि जिन्होंने सेना के शेरों को चुनौती दी, उन्हें कान के नीचे खींचकर जवाब दिया गया। इसमें कहा गया, 'हमने मोदी का हमेशा प्रधानमंत्री के रूप में सम्मान किया है..उनका नाम लोगों के बीच गर्व पैदा करना चाहिए, लेकिन इस तरह के सनकी तरीके से नहीं।'
 
संपादकीय में कहा गया कि 1971 में प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने पाकिस्तान को घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया था और पूर्वी पाकिस्तान को उससे अलग कर बांग्लादेश बनवा दिया था। उस वक्त उनके भक्त भी 'भारत ही इंदिरा है' का नारा लगाने लगे थे..इसके बावजूद उन्हें चुनावों में बुरी तरह हार का सामना करना पड़ा था। उनके भक्तों ने ही उन्हें डूबो दिया था।
ये भी पढ़ें
जीएसटी की आड़ में हो रहा है यह 'खेल'...