शुक्रवार, 26 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Shipping Resource Ship
Written By
Last Updated : शनिवार, 16 मार्च 2019 (17:12 IST)

कर्नाटक में अपतटीय शोध पोत पर आग लगी, चालक दल के 30 सदस्यों व 16 वैज्ञानिकों को बचाया

कर्नाटक में अपतटीय शोध पोत पर आग लगी, चालक दल के 30 सदस्यों व 16 वैज्ञानिकों को बचाया - Shipping Resource Ship
नई दिल्ली। कर्नाटक के न्यू मेंगलोर में एक अपतटीय नौवहन शोध पोत पर आग लगने के बाद तटरक्षक बलों ने चालक दल के 30 सदस्यों और 16 वैज्ञानिकों को बचाया। एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी।
 
तटरक्षक के महानिरीक्षक (पश्चिमी क्षेत्र) विजय छापेकर ने कहा कि शुक्रवार रात 10 बजे मुंबई के मरीन रेस्क्यू को-ऑर्डिनेशन सेंटर को महासागर शोध पोत (ओआरवी) 'सागर संपदा' में आग लगने की सूचना मिली। यह पोत पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय के तहत आने वाले एक संस्थान का है। पोत पर मौजूद 16 वैज्ञानिकों में से 3 महिला वैज्ञानिक भी थीं।
 
अधिकारी ने कहा कि पोत के रिहाइश वाले क्षेत्र में आग लगी थी और चालक दल के सदस्य इस पर काबू नहीं कर सके। आग फैल गई जिसके बाद तटरक्षक बल ने तटरक्षक पोत विक्रम और सुजय को आवश्यक सहायता के लिए भेजा।
 
छापेकर ने कहा कि भारतीय तटक्षक पोत रात 12 बजे के कुछ देर बाद 'सागर संपदा' के पास पहुंचे और आग पर काबू पाने के लिए साझा दल काम में जुटा। उन्होंने कहा कि तटरक्षक बलों के पोत पर उपलब्ध बाह्य अग्निशमन उपकरणों का इस्तेमाल भी आग पर काबू पाने के लिए किया गया। (भाषा)
ये भी पढ़ें
लोकसभा चुनाव 2019 : निर्दलीय प्रत्याशियों के प्रति नीरस ही रहे हैं जम्मू-कश्मीर के मतदाता, अब तक सिर्फ 6 सांसदों को चुना