गुरुवार, 28 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Sharad Yadav
Written By
Last Modified: रविवार, 27 अगस्त 2017 (13:58 IST)

शरद यादव को मिला धमकीभरा पत्र

शरद यादव को मिला धमकीभरा पत्र - Sharad Yadav
नई दिल्ली। जदयू के बागी नेता शरद यादव को कथित तौर पर एक दक्षिणपंथी समूह से एक धमकीभरा पत्र मिला है जिसमें उन्हें बिहार की राजनीति में हस्तक्षेप न करने और राष्ट्रविरोधी ताकतों का समर्थन न करने की चेतावनी दी गई है।
 
यादव के कार्यालय ने रविवार को यहां बताया कि उन्होंने पत्र के बारे में केंद्रीय गृह मंत्रालय को सूचित कर दिया गया है। राज्यसभा सदस्य यादव को यह पत्र डाक के जरिए उनके आवास पर हाल ही में भेजा गया।
 
पत्र में उन्हें आगाह किया गया है कि वे बिहार सरकार तथा हिन्दू हितों के खिलाफ न बोलें अन्यथा उन्हें इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा। इसमें कहा गया है कि उन्होंने राष्ट्रविरोधी ताकतों का पक्ष लेकर बड़ी भूल की है। यादव को राजद तथा कांग्रेस के साथ हुए महागठबंधन को छोड़कर राजग से जुड़ने के पार्टी के फैसले के खिलाफ असंतोष जाहिर किया है। (भाषा)
ये भी पढ़ें
केन-बेतवा नदी जोड़ो परियोजना में मध्यप्रदेश ने फंसाया पेंच