गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Sharad Pawar's health deteriorated, admitted to Hospital
Written By
Last Modified: सोमवार, 31 अक्टूबर 2022 (15:57 IST)

शरद पवार की तबीयत बिगड़ी, अस्पताल में हुए भर्ती

 Sharad Pawar
मुंबई। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के अध्यक्ष शरद पवार (Sharad Pawar) को बेचैनी महसूस होने पर सोमवार को मुंबई के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। पवार अगले कुछ दिनों तक अस्पताल में रहेंगे। 2 नवंबर को उन्हें छुट्टी मिलने की उम्मीद है। पवार की पिछले साल अप्रैल में निजी अस्पताल में पित्ताशय की सर्जरी हुई थी।

पार्टी के एक पदाधिकारी ने यह जानकारी दी। राकांपा के महासचिव शिवाजीराव गर्जे ने एक बयान में कहा कि राज्यसभा सदस्य पवार (81) अगले कुछ दिनों तक अस्पताल में रहेंगे और बाद में 3 नवंबर से शुरू होने वाली पार्टी की बैठक में शामिल होंगे।

गर्जे ने कहा कि पवार ने बेचैनी की शिकायत की, जिसके बाद उन्हें उनके चिकित्सक की सलाह पर ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती कराया गया। गर्जे ने कहा, वे 3 दिन तक अस्पताल में रहेंगे और 2 नवंबर को उन्हें छुट्टी मिलने की उम्मीद है। वे पार्टी की 3 नवंबर से शुरू होने वाली 2 दिवसीय बैठक में शामिल होंगे।

राकांपा पदाधिकारी ने पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं से अस्पताल में भीड़भाड़ न करने की अपील की। पवार की पिछले साल अप्रैल में निजी अस्पताल में पित्ताशय की सर्जरी हुई थी। उन्होंने मुंह के अल्सर का उपचार भी कराया था।(भाषा)
Edited by : Chetan Gour
ये भी पढ़ें
Morbi Bridge Collapse : मोरबी ब्रिज हादसे पर ममता बनर्जी ने जताया दुख, बोलीं- बहुत चिंतित हूं...