सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. School, colleges to open in Kashmir from monday
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 16 अगस्त 2019 (15:57 IST)

जम्मू-कश्मीर की स्थिति में तेजी से सुधार, घाटी में सोमवार से खुलेंगे स्कूल-कॉलेज

जम्मू-कश्मीर की स्थिति में तेजी से सुधार, घाटी में सोमवार से खुलेंगे स्कूल-कॉलेज - School, colleges to open in Kashmir from monday
श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर सरकार के मुख्य सचिव बीवी सुब्रमण्यम ने शुक्रवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि राज्य की स्थिति में तेजी से सुधार हो रहा है। घाटी में स्कूल, कॉलेज और सरकारी दफ्तर सोमवार से खुलेंगे।
 
उन्होंने कहा कि बिजली, पानी और मेडिकल की सुविधाएं बहाल कर दी गई है। जहां हालात में सुधार देखा गया वहां कि पाबंदियां हटाई जा रही है। राज्य के सभी राजमार्ग खुले हुए हैं। 
 
सुब्रमण्यम ने कहा कि घाटी में अभी तक जान माल के नुकसान की कोई खबर नहीं है। 22 जिलों में से 12 में हालात पूरी तरह सामान्य है। 5 जिलों में सीमित प्रतिबंध लगाए गए हैं। फोन पर लगी पाबंदियां भी धीरे-धीरे हटाई जाएगी।