शनिवार, 19 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Salman Khan, Raj Babbar, Jodhpur court
Written By
Last Modified: गुरुवार, 5 अप्रैल 2018 (19:49 IST)

आने वाले कल में सलमान को मिलेगा न्याय : राज बब्बर

Salman Khan
नई दिल्ली। कांग्रेस नेता राज बब्बर ने काले हिरण के शिकार मामले में दोषी ठहराए गए बॉलीवुड स्टार सलमान खान को लोगों की मदद करने वाला एक बेहतरीन इंसान करार देते हुए आज उम्मीद जताई कि ‘आने वाले कल में उसे न्याय मिलेगा।’


जोधपुर की एक अदालत ने बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान को दो काले हिरणों की हत्या के मामले में आज पांच साल के कारावास की सजा सुनाई जिसके बाद उन्हें जोधपुर केन्द्रीय कारागार ले जाया गया। इस अदालती फैसले पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कांग्रेस नेता राज बब्बर ने कहा कि सलमान एक ऐसा बेहतरीन इंसान है, जो मजहब, जात-बिरादरी को देखे बिना लोगों की मदद के लिए हमेशा तैयार रहता है।

उन्होंने इसे अपनी निजी राय बताते हुए कहा कि आने वाले कल में उसे न्याय मिलेगा। राज बब्बर ने कहा कि सलमान एक बहादुर शख्स है। उसकी जिंदगी में पहले भी ऐसे कई मौके आए हैं। पर वह इन सबको पार कर आगे निकला है। (भाषा)
ये भी पढ़ें
जुकरबर्ग बोले, मुझे एक और मौका दीजिए...