• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Saina Nehwal
Written By

साइना नेहवाल को सोशल मीडिया पर लोगों ने कहा 'देशद्रोही'

साइना नेहवाल को सोशल मीडिया पर लोगों ने कहा 'देशद्रोही' - Saina Nehwal
बैडमिंटन स्टार साइना नेहवाल को सोशल मीडिया पर चीनी फोन की सराहना करना खासा महंगा पड़ गया। साइना का इस तरह चीनी फोन की तारीफ करना कुछ लोगों को रास नहीं आया और इन लोगों ने उन्हें 'देशद्रोही' करार दिया।
 
दरअसल साइना नेहवाल ने फेसबुक पर अपने नए फोन से साथ फोटो पोस्ट की थी। साइना ने लिखा था, 'मेरा नया Honor 8 फोन, यह फोन और इसका कलर मुझे काफी अच्छा लगता है।'
 
साइना का इस तरह चीनी फोन की तारीफ करना कुछ लोगों को रास नहीं आया। एक व्यक्ति ने इस पर आपत्ति जताते हुए लिखा, 'साइना तुम चीन के प्रोडक्ट को क्यों बढ़ावा दे रही हो। इन चाइना के प्रोडक्ट को यहां से बाहर करो।'
 
एक अन्य ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि चीन के फोन को इस्तेमाल करना बंद कर दो, हम तुमसे जबतक नफरत करते रहेंगे जबतक तुम दूसरा भारतीय फोन नहीं खरीद लेतीं, मोदीजी को सपोर्ट करो।'
 
हालांकि, कुछ लोगों ने इस मामले में साइना का समर्थन भी किया। एक ने लिखा, 'अजीब लोग हैं, खुद चाइना के फोन से टिप्पणी करके साइना को चीन का फोन ना इस्तेमाल करने की सलाह दे रहे हैं।'
ये भी पढ़ें
समय बताएगा अश्विन विदेशों में खतरनाक होंगे या नहीं : मुरली कार्तिक