शनिवार, 21 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. RSS chief Mohan Bhagwat is coming on Indore tour
Written By
Last Modified: शनिवार, 18 सितम्बर 2021 (21:50 IST)

इंदौर दौरे पर आ रहे हैं RSS प्रमुख मोहन भागवत

इंदौर दौरे पर आ रहे हैं RSS प्रमुख मोहन भागवत - RSS chief Mohan Bhagwat is coming on Indore tour
राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत 21 व 22 सितंबर को 2 दिवसीय इंदौर प्रवास पर आ रहे हैं। सरसंघचालक का यह प्रवास मालवा प्रांत के केंद्र इंदौर में ही रहेगा। कोरोना गाइड लाइन के कारण उनका कोई सार्वजनिक कार्यक्रम नहीं रहेगा और न ही कोई बड़ी बैठक का आयोजन होगा।

राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के प्रांत संघ चालक डॉ. प्रकाश शास्त्री ने बताया कि 2 दिवसीय प्रवास में सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत इंदौर महानगर में समाज के विशिष्टजनों से संपर्क करेंगे। वे समाज के प्रतिष्ठित बंधु, प्रबुद्धजनों से भी संपर्क और चर्चा करेंगे।

इसके साथ ही विशिष्ट स्थान बनाने वाले शिक्षाविदों से संवाद करेंगे। समाज में जिन युवाओं ने अपने पुरुषार्थ से बीते 5-7 सालों में उद्यमिता के क्षेत्र में कदम बढ़ाए हैं, ऐसे कुछ चयनित युवा उद्यमियों से भी चर्चा करेंगे।

दरअसल, उनका सरसंघचालक का देशभर में इस प्रकार का प्रवास होता रहता है और समाज के ऐसे प्रबुद्ध लोगों की सूची रहती है, जिनसे व्यक्तिगत या छोटे सूमहों में मुलाकातें होती हैं। इस बार कोरोना गाइड लाइन के कारण उनका कोई सार्वजनिक कार्यक्रम नहीं होगा।
ये भी पढ़ें
Uttarakhand : कपाट खुलने के 4 माह बाद शुरू हुई चारधाम यात्रा, तड़के से धामों में पहुंचे श्रद्धालु, गंगोत्री धाम में दर्शन करने वाले इंदौर के प्रथम दंपति