गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Rs 400 crore released for MCD schools
Written By
Last Modified: गुरुवार, 20 अप्रैल 2023 (21:34 IST)

एमसीडी स्कूलों के लिए 400 करोड़ रुपए जारी

एमसीडी स्कूलों के लिए 400 करोड़ रुपए जारी - Rs 400 crore released for MCD schools
400 crores for MCD schools:  राष्ट्रीय राजधानी सरकार ने दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) द्वारा संचालित स्कूलों के विकास के लिए बृहस्पतिवार को 400 करोड़ रुपए जारी किए। 
 
दिल्ली की शिक्षा मंत्री आतिशी ने कहा कि अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली सरकार का उद्देश्य एमसीडी द्वारा संचालित स्कूलों में सुधार करना है। उन्होंने कहा कि एमसीडी स्कूलों में करीब 9 लाख छात्र पढ़ते हैं।
 
उन्होंने कहा कि शिक्षा हमेशा दिल्ली सरकार की प्राथमिकता रही है। सरकार ने हमेशा शिक्षा के लिए बजट का एक बड़ा हिस्सा आवंटित किया है। हमारा मुख्य उद्देश्य एमसीडी स्कूलों को बेहतर बनाना है।
 
मंत्री ने कहा कि एमसीडी निधि को बढ़ाकर 1,700 करोड़ रुपए कर दिया गया है और आज हम 400 करोड़ रुपए जारी कर रहे हैं। (एजेंसी) 
ये भी पढ़ें
सीयूईटी-पीजी परीक्षा का आयोजन 5 से 12 जून तक