नए संसद भवन पर राजद का विवादित ट्वीट, ताबूत से की तुलना
New Parliament building : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार सुबह नए संसद भवन का उद्घाटन किया। कांग्रेस समेत 20 विपक्षी पार्टियों ने उद्घाटन समारोह के बहिष्कार किया। इस बीच राजद ने एक विवादित ट्वीट करते हुए नए संसद भवन की तुलना ताबूत से कर दी।
राजद ने नए संसद भवन के डिजाइन पर सवाल उठाए। पार्टी ने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से ताबूत और नए संसद भवन का फोटो एक साथ शेयर कर कहा कि ये क्या है।
भाजपा ने इस पर पलटवार करते हुए कहा कि 2024 में देश राजद को इसी ताबूत में गाड़ देगा। जनता उसे लोकतंत्र के मंदिर में आने का मौका नहीं देगी।
हालांकि लोगों ने इस पर पार्टी की खासी आलोचना की। एक ट्वीट में कहा गया, पहला फोटो - तुम्हारे पार्टी का भविष्य, दूसरा फोटो - भारत का भविष्य। एक अन्य ट्वीट में कहा गया- बिल्कुल सही, तुम जैसी भ्रष्ट पार्टियों को दफनाने के लिए ही बनाया है..!
कुछ लोगों ने ट्वीट कर कहा कि आप जैसी घटिया पार्टी से यही उम्मीद की जा सकती है। तो कुछ ने इसे राजद का भविष्य बताया।