शनिवार, 21 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Rhea Chakraborty brother Showik detained by NCB
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 4 सितम्बर 2020 (11:32 IST)

बड़ी खबर, सुशांत मामले में रिया चक्रवर्ती के भाई शोविक NCB की हिरासत में

बड़ी खबर, सुशांत मामले में रिया चक्रवर्ती के भाई शोविक NCB की हिरासत में - Rhea Chakraborty brother Showik detained by NCB
मुंबई। सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की मौत के मामले में ड्रग्स का एंगल सामने आने के बाद NCB की टीम ने शुक्रवार को रिया चक्रवर्ती के भाई शोविक और सुशांत के हाउस मैनेजर सैमुअल मिरांडा हिरासत में ले लिया। 
शोविक और सैमुअल को NCB दफ्तर ले जाया गया है। टीवी खबरों के अनुसार, दोनों को आमने सामने बैठाकर पुछताछ की जा सकती है। शोविक के घर से एक डायरी भी बरामद की गई है, माना जा रहा है कि इसमें ड्रग पेंडलर के नाम हो सकते हैं।
 
NCB की टीम ने आज सुबह ही रिया चक्रवर्ती और सैमुअल के घर छापा मारा था। दोनों के घर करीब एक ही समय तलाशी ली गई।
 
शोविक और सैमुअल मिरांडा की चैट से खुलासा : 17 मार्च 2020 को शोविक और सैमुअल मिरांडा के बीच चैटिंग हुई थी। उसमें शोविक ने सैमुअल मिरांडा को जैद विलात्रा का नंबर दिया और सैमुअल से जैद को 10 लाख रुपए 5 ग्राम ड्रग्स खरीदने के लिए देने को कहा था। इसके बाद सैमुअल मिरांडा ने जैद से संपर्क किया था। NCB इस चैट के आधार पर जांच कर रही है।
 
उल्लेखनीय है कि फिल्म अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। इस मामले में सीबीआई, एनसीबी और ईडी जांच कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें
कोरोनावायरस Live Updates : असम में कोविड-19 के 3,054 नए मामले, 1,18,333 संक्रमित